जयपुर। वरिष्ठ कांग्रेस नेता, प्रखर वक्ता, सामाजिक चिंतक एवं पूर्व सदस्य जे.डी.ए. स्व. श्री राजेन्द्र मावर जी की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर एवं भजन संध्या का आयोजन ओम कर मैरिज गार्डन, स्वेज फार्म, जयपुर पर किया गया जिसमें करीब 180 यूनिट ब्लड रक्त दताओ ने दिया।
रक्तदान शिविर के आयोजन सागर मावर स्टेट कोऑर्डिनेटर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ओबीसी विभाग ने बताया कि रक्तदान शिविर में युवाओं बड़चन कर हिस्सा लिया, मावर ने बताया की रक्तदान है महादान जिससे जरूरतमंद को जीवनदान मिलता है। रक्तदान शिविर और भजन संध्या में अनेकों कांग्रेस नेताओं समेत युवाओं ने भाग लिया।