जयपुर। शिक्षा ही जीवन का आधार है। शिक्षा के बिना व्यक्ति का सर्वांगीण विकास संभव नहीं है। यह बात डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के महासचिव जीएल वर्मा ने अखिल भारतीय प्रदेश बलाई महासभा की ओर से शहर के सिरसी रोड पच्यावाला में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह के अवसर पर कही। उन्होंने कहा कि लोग शिक्षा के महत्व की समझे और बालिकाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनको कलम की डोर जोड़े। एक शिक्षित बालिका दो परिवारों को रोशन करती हैं। इस महत्व को समझें। इस मौके पर सेवानिवृत आईपीएस जीसी रॉय, खेल परिषद बोर्ड सदस्य राजस्थान सरकार हरीश यादव, आरएएस अधिकारी सुनील भाटी, महासभा अध्यक्ष हरीश भामणीया सहित अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के तहत समाज में कन्या को जन्म देने वाली 20 माताओं के साथ 100 से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में 7 साल की बच्ची कनिष्का खरडिया ने आंखों पर पट्टी बांधकर कोई भी लेख पढ़ने की अपनी अद्भुत क्षमता को दर्शाया जिसका सभी लोगों ने अभिनंदन किया।
आचार्य गरीब साहेब समाज कल्याण बोर्ड की उठी मांग
महासभा अध्यक्ष हरीश भामणीया सहित अन्य वक्ताओं ने समाज सुधारक संत आचार्य गरीब साहेब के नाम से समाज कल्याण बोर्ड के गठन की राज्य सरकार से मांग की। जिसके लिए हर स्तर पर सरकार तक इस मांग को पहुंचाने और पूरी कराने के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।