ACB की बड़ी कार्रवाई: RSLDC के मैनेजर को 5 लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

Big action of ACB: Manager of RSLDC caught taking bribe of 5 lakhs

जयपुर : भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की स्पेशल यूनिट द्वितीय, जयपुर इकाई ने शनिवार को राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (RSLDC) के अशोक सांगवान स्कीम कॉर्डिनेटर (जी.टी.) ग्राट थोरेन्टन, RSLDC जयपुर एवं राहुल कुमार गर्ग सहायक आचार्य हाल प्रबन्धक (प्रतिनियुक्ति) को परिवादी से 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

ACB ने हेड ऑफिस में चेयरमैन नीरज कुमार पवन (IAS) और मैनेजर सहित 9 अधिकारियों के कमरे सील कर दिए हैं। साथ ही, ACB ने IAS प्रदीप गवंडे और नीरज कुमार पवन का मोबाइल भी जब्त कर लिया है। इनकी भूमिका की विस्तृत एवं गहन जांच की जा रही है। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है।

Big action of ACB: Manager of RSLDC caught taking bribe of 5 lakhs

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसकी फर्म द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना तथा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल विकास योजना में किये गये कार्य के 1 करोड़ 50 लाख रुपये के लम्बित बिल पास करने, ब्लैक लिस्ट से हटाने, जवाब देने के लिये एक्सटेंशन (समय देने) एवं बैंक गारंटी जप्त नहीं करने की एवज में अशोक सांगवान एवं राहुल कुमार गर्ग द्वारा 5-5 लाख रुपये की रिश्वत मांगकर परेशान किया जा रहा है।

जिस पर एसीबी की स्पेशल यूनिट द्वितीय, जयपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। आज उप अधीक्षक पुलिस मांगीलाल, पुलिस निरीक्षक सुभाष मील एवं उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये अशोक सांगवान पुत्र काशीराम जाट निवासी वार्ड नं. 18, सरदारशहर, जिला चूरू हाल किरायेदार 3 एम.ए. 100, इन्द्रागांधीनगर, जयपुर हाल स्कीम कॉर्डिनेटर (जी.टी.) ग्रांट थोरेन्टन, आर.एस.एल.डी.सी. जयपुर एवं राहुल कुमार गर्ग पुत्र रमेश चन्द्र गर्ग निवासी मकान नं0 45. पंचवटी कॉलोनी. गुर्जर की थडी. जयपुर हाल सहायक आचार्य, महिला अभियान्त्रिकी कॉलेज, अजमेर हाल प्रबन्धक (प्रतिनियुक्ति पर) आर. एस.एल.डी.सी. जयपुर को परियादी से 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

RSLDC का झालाना में कार्यालय है। बता दे कि यहां पर कौशल विकास के तहत अलग-अलग कोर्स करवाए जाते हैं। कोर्स के नाम पर ही युवकों से रुपए लिए जाते हैं। फिलहाल ACB की RSLDC कार्यालय में जांच चल रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *