जयपुर। बाड़मेर के लोक कलाकारों को केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी, अमृत पुरोधा, उस्ताद बिस्मिल्लाह पुरस्कार के लिए चयनित होने पर थार क्षेत्र में ख़ुशी जाहिर की गई है। मरूधर लोक कला केंद्र के मानद सचिव नरेंद्र तनसुखानी ने बताया की लोक संगीतकार गफूर खान का चयन केंद्रीय संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार, धोदे खान, हकीम खान का चयन अमृत पुरोधा, खेता खान, आसीन खान का चयन उस्ताद बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार के लिए हुआ है।
तनसुखानी ने बताया कि बाड़मेर की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिए जीवन भर समर्पित रहे पद्मश्री मगराज जैन ने लोक संगीत, कला के लिए मरुधर लोक कला केंद्र की स्थापना 1975 मे की थी. इसी संस्था के माध्यम से नेशनल स्कूल ऑफ फॉक म्यूजिक की स्थापना की थी। उन्होंने बताया की जैन ने अपनी संस्था के माध्यम से बादमे की लोक कला और संस्कृति के उत्थान के सतत प्रयास किये थे।
पुरुस्कृत कलाकारों को एक मंच प्रदान किया था। तनसुखानी ने बताया कि अमृत पुरोधा के लिए चयनित घोदे खान, तुलसी एवार्ड से समानित मारवाड़ रत्न कलाकर गाज़ी खान हड़वा ने बताया की हमारे पास पैसा नहीं था जैन सहाब ने हमें मंच दिलाकर हमारी कला को जीवनदान दिया। फिर पेरिस भेजा । रहीम खान छीपा और जाकाब खां रामसर ने बताया की पदमश्री मगराज जैन के प्रयास आज फलीभूत हो रहे है।