विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष मिले देवगढ़ के पीड़ित पुजारी परिवार से, न्याय का दिया भरोसा

विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष मिले देवगढ़ के पीड़ित पुजारी परिवार से, न्याय का दिया भरोसा

उदयपुर। राज्य विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष महेश शर्मा ने आज उदयपुर पंहुच देवगढ़ राजसंमद मंदिर विवाद के पीड़ित पुजारी परिवार से मुलाकात की। शर्मा महाराणा भुपाल राजकीय अस्पताल पीडित पुजारी नवरत्न लाल प्रजापत से मिलने पंहुचे थे उसी दौरान ही पुजारी का अस्पताल में स्वर्गवास हो गया। महेश शर्मा ने पुजारी जी के परिवार जनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया तथा सरकार से हरसंभव सहायता एवं न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मुलाकात के दौरान पुजारी नवरत्न के परिजनों ने शर्मा को ज्ञापन देकर प्रकरण की जांच सी.आई डी. से करवाने, परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने, परिवार की सुरक्षा व्यवस्था करवाने एवं एक परिजन को नौकरी दिलवाने की मांग की। इस पर शर्मा ने मौके पर ही जिलाधीश, राजसमंद एवं पुलिस अधीक्षक, राजसमंद को मामले की जांच सी.आई डी. से करवाने, परिवार जनों को उचित सुरक्षा प्रदान करने एवं शीध्र उचित मुआवजा देने के निर्देश प्रदान किये।

e1c94778 cc56 4974 ab21 bb88fdc6487a

शर्मा ने महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल, उदयपुर की बर्न यूनिट में भर्ती पुजारी स्व. नवरत्नलाल प्रजापत की धर्मपत्नी जमना देवी की भी कुशलक्षेम जानी तथा वहाँ उपस्थित चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली तथा अस्पताल के महाराणा भूपाल राजकीय अस्पताल, उदयपुर के प्रिसिंपल लाखन पोसवाल को दूरभाष पर वार्ता कर पीड़िता को सभी प्रकार की बेहतर स्वास्थ्य सुविधा एवं उचित सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश प्रदान किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *