आधी रात को 18 आईएएस व 30 आईपीएस बदले, आईएएस में विवादास्पद नीरज के पवन ,आईपीएस में जयपुर रैंज के आईजी सहित कई जिलों के एसपी भी बदले

0
2264
At midnight, 18 IAS and 30 IPS changed, the controversial Neeraj's Pawan in IAS, Jaipur range IG in IPS also changed the SP of many districts. | आधी रात को 18 आईएएस व 30 आईपीएस बदले, आईएएस में विवादास्पद नीरज के पवन ,आईपीएस में जयपुर रैंज के आईजी सहित कई जिलों के एसपी भी बदले

जयपुर। राज्य सरकार ने आधी रात को दो अलग-अलग आदेश जारी कर 18 आईएएस व 30 आईपीएस को बदल डाला। इनमें जहां आईपीएस में नीरज के पवन सहित कई चर्चित आईएएस शामिल हैँ, वहीं आईपीएस में भी जयपुर रैंज के आईजी सहित कई जिलों के एसपी को भी बदला गया हैं।

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आईएएस की तबादला सूची में डॉ. नीरज के. पवन का नाम प्रमुख है जो हाल में एसीबी के रेडार पर आ गए थे। उन्हें रोजगार कौशल से हटाकर बीकानेर में आयुक्त उपनिवेशन विभाग की सबसे ठंडी पोस्ट पर भेजा गया हैं। इसी प्रकार आईएएस में कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक को आईटी का सचिव लगाया गया है। माध्यमिक शिक्षा के निदेशक सौरभ स्वामी को भी हटाकर संयुक्त मुख्य कार्यकारी स्टेट हैल्थ एंशोरेंस एजेंसी के पद पर लगाया गया हैं। शिक्षा से जुड़े ये दोनों अधिकारी भी विवादों के घेेरे में हाल में आ गए थे।

आदेशों के अनुसार आईपीएस में कानून व्यवस्था देख रहे सौरभ श्रीवास्तव को उनके पद से हटाकर एडीजी पुलिस मुख्यालय के पद पर लगाया गया है जबकि कानून व्यवस्था का जिम्मा आईजी डॉ.हवासिंह घूमरिया को सौँपा गया हैं। मुख्यमंत्री के सुरक्षा एवं सर्तकता में लगे संजय श्रोत्रिय को आईजी जयपुर रैंज लगाया गया हैं। इसी प्रकार जयपुर कमिश्नरेट में अतिरक्ति आयुक्त लगे राहुल प्रकाश को एसओजी में भेज दिया गया हैं। बीकानेर, झुंझुनूं,बारां,अजमेर, बाड़मेर,बूंदी,श्रीगंगानगर, झालावाड़, कोटा ग्रामीण,पाली, जालोर, बांसवाड़ा के एसपी बदले गए हैं। राहुल प्रकाश की जगह हैदर अली जैदी के साथ अरसद अली तथा रिचा तोमर को पुलिस कमिश्नरेट जयपुर में लाया गया हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here