जयपुर: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने CBSE 12th का रिजल्ट जारी होने के बाद एडमिशन की तारीख को 7 दिन आगे बढ़ा दिया है। ऐसे में अब कॉलेजों में अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स 30 जुलाई तक एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकेंगे। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए स्टूडेंट्स 24 जुलाई की जगह अब 27 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे।
यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा ने बताया कि राजस्थान विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों में 4 अगस्त को पहली प्रवेश सूची जारी की जाएगी। इसके बाद 5 अगस्त से 8 अगस्त के दौरान प्रवेश सूची में स्थान पाने वाले छात्रों के दस्तावेजों की जांच और 11 अगस्त से 14 अगस्त के बीच ऑनलाइन फीस जमा करवाई जा सकेगी। इसके बाद 18 अगस्त को प्रवेश की दूसरी सूची संबंधित महाविद्यालयों की ओर से जारी की जाएगी।