64 पुलिस इंस्पेक्टर को बनाया DSP, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

64 पुलिस निरीक्षक को बनाया डीएसपी, गृह विभाग ने जारी किए आदेश

जयपुर: राजस्थान सरकार ने 64 पुलिस इंस्पेक्टरों को प्रमोशन देकर पुलिस उपाधीक्षक (DSP) बनाया है। अब ये सभी अफसर राजस्थान पुलिस सेवा (RPS) में शामिल हो गए है। प्रदेश के गृह विभाग ने गुरुवार को पदोन्नति सूची जारी की। पदोन्नत पुलिस इंस्पेक्टरों में लक्ष्मणलाल, अमर सिंह, प्रहलाद राय, पिंटू कुमार, महेंद्र कुमार, देशराज कुलदीप, रमेशचंद माचरा, गौतम कुमार जैन, सुघड़ सिंह, अनुज शुभम, नियाज मोहम्मद खान, हरिसिंह धायल, गोपाल सिंह ढाका, किशन सिंह, दिनेश चंद सुखवाल, मुकेश आचार्य है।

इसी तरह, सुरेंद्र सिंह राणावत, बंशी लाल पंडार, हरजीलाल यादव, जितेंद्र सिंह, मुकेश चौधरी, भवानी सिंह शेखावत, हजारीलाल खटाना, भंवरलाल चौधरी, मुकेश चौधरी, अमीर हसन, चंद्रशेखर, दशरथ सिंह, राजेश यादव, रामावतार जाट, खेमाराम बिजारणियां, हर्षराज सिंह, रामसिंह जाट, विनोद कुमार शर्मा, विवेक सिंह राव, राकेश कुमार वर्मा, विवेक सिंह राव, राकेश कुमार वर्मा को डीएसपी बनाया है।

नरेंद्र कुमार पारीक, अशोक कुमार आंजना, रामावतार सिंह ताखर, शिवप्रकाश हरगन, हरजीराम चौधरी, मदनलाल विश्वोई, रामानंद यादव, राजेंद्र कुमार रावत, जयसिंह, चांदमल सिंगारिया, नानालाल सालवी, सुनील कुमार जाखड़, जोगेंद्र सिंह राजावत, अजीतपाल, सिंह, सुरेश कुमार डूडी, इंसार अली, राजेश कुमार टेलर, अरविंद कुमार जांगिड़, बीना सिंह, श्रीराम बड़सरा, आशीष कुमार भार्गव, विकास कुमार, हरिराम सोनी, समशेर खान, सुरेंद्र कुमार, संग्राम सिंह, किशन सिंह और अशोक कुमार है।

CamScanner 11 18 2021 16.07.59 page 001 CamScanner 11 18 2021 16.07.59 page 002

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *