जयपुर: शहर में हुई झमाझम तेज बारिश ने प्रशासन के काम की पोल दी है। मानसून की पहली बारिश से शिप्रापथ रोड पर 25 फीट गहरा गड्ढा हो गया। पानी के भराव से बीच सड़क गड्ढे से स्थानीय लोगों और राहगीरों में हड़कंप मच गया। विशेष बात यह है कि इस सड़क से वीआईपी लोगों की भी मूवमेंट होती है।
सूचना पर पहुंची पुलिस और नगर निगम की टीम ने रोड को दोनों ओर से बंद कर ट्रैफिक को तुरंत डायवर्ट किया। निगम की टीमें मिट्टी के कट्टों को डालकर गड्ढे को बंद करने में जुटी है। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश देखने को मिला। पानी की निकास की व्यवस्था सही नहीं होने के कारण सड़कों पर पानी तेजी से बहने लगा। पानी के भराव के कारण शाम करीब 4:30 बजे शिप्रापथ में द्वारकादास पार्क के पास रोड अचानक ढह गई।
इसकी चौड़ाई 50 फीट से ज्यादा थी। जिसे देखकर स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। गनीमत है कि उस समय रोड से कोई राहगीर नहीं निकल कर रहा था, नहीं तो गड्ढे में गिरकर बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।