जयपुर : जलझूलनी एकादशी के पावन उपलक्ष्य में गुलाबी नगरी जयपुर की पावन की धरती पर बाबा श्रीश्याम की कृपा से विशाल “श्रीखाटू श्याम कथा” का 2 सितंबर से 7 सितंबर तक भव्य आयोजन “महल रजवाड़ा रिजॉर्ट शिव कुंज मैरिज गार्डन” पुलिस स्टेशन के पास वैशाली नगर जयपुर होने जा रहा है। कथा का वाचन परम श्रद्धेय राष्ट्रीय कथाकार “मनुश्री” जी महाराज (रतनगढ़ वाले) अपने श्रीमुख से करेंगे।
कथा का समय प्रतिदिन सायं काल 4:00 से 7:00 तक रहेगा। इस कथा का सीधा प्रसारण सायं काल 4:00 बजे से लेकर 7:00 बजे सत्संग एवं संस्कार चैनल पर किया जाएगा। आप सभी प्रभु प्रेमी कथा में सादर आमंत्रित हैं। आपश्री इस कथा में पधार कर अक्षय पुण्य के भागी बने।