मुझे मंत्री नहीं बनना, भरतसिंह ने अगस्त में ही कर दिया था इंकार

भरतसिंह

जयपुर। राज्य मंत्रिमण्डल में स्थान न पाने से कई विधायकों के खफा होने की खबर आ रही है तो इन खबरों के बीच एक खबर ऐसी भी है कि एक विधायक ऐसे भी है जिन्होंने मंत्री बनने से अनइच्छा प्रकट कर दी थी। ये विधायक है कांग्रेस के भरतसिंह। भरतसिंह ने टीवी चैनलों व अखबारों आदि में चल रही खबरों के बीच अगस्त माह में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर अपने अनइच्छा जताई थी। सिंह ने 3 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र भी लिखा था जो आज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और कांग्रेसी कार्यकर्ता इसके लिए उनकी जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

सांगोद से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री भरतसिंह ने मुख्यमंंत्री को लिखे इस पत्र में कहा है कि मंत्रिमंडल को लेकर टीवी चैनलों आदि पर चर्चा में मेरा नाम भी शामिल होने वालों में जिक्र होता हैं। उन्होंने पत्र में साफ कहा है कि मेरे नाम पर विचार नहीं किया जाए, क्योंकि मैं विधायक के रूप में ही काम करना चाहता हूं। भरतसिंह ने इस पत्र में यह भी खुलासा किया है कि मुुझे भविष्य में विधायक का चुनाव भी नहीं लडऩा। मैं अपना सम्पूर्ण समय अपने विधानसभा में ही देना चाहता हूं मंत्री बनने की मेरी कोई लालसा भी नहीं हैं।

इस संबंध में अजय माकन जी से भी कह चुका हूं। विभिन्न मुद्दों खासकर कैबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया को लेकर पत्र लिखकर आए दिन चर्चाओं में रहने वाले भरतसिंह की छवि एक ईमानदार जनप्रतिनिधि की मानी जाती हैं। उनकी इस पहल को भी सोशल मीडिया पर लोग खूब सराहा रहे है, क्योंकि मंत्री बनने की लालसा सत्ताधारी दल का कोई विरला विधायक ही ठुकराएं।

WhatsApp Image 2021 11 22 at 10.54.18 PM

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *