जयपुर : सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर, सारस्वत महिला मंडल एवं सारस्वत युवा मंडल की ओर से होली स्नेह मिलन समारोह एवं भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन 26 मार्च को बाल निवास गार्डन, चार नंबर डिस्पेंसरी के पास, अजमेर रोड, जयपुर पर होगा।
सारस्वत ब्राह्मण समाज जिला जयपुर के अध्यक्ष जगन्नाथ शर्मा और महामंत्री सुरेश सारस्वत ने बताया इस अवसर पर प्रातः 11 बजे से विविध कार्यक्रमों के अलावा दोपहर दो बजे आमसभा भी होंगी जिसमें समाज के आजीवन सदस्य शामिल होंगे। महामंत्री सुरेश सारस्वत ने सभी समाज बंधुओं से होली स्नेह मिलन समारोह सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने की अपील की है।