मेघ मेहरबान: राजस्थान में 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान,मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

mauam e1631773826364

जयपुर। राजस्थान मे गुरूवार को मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वी राजस्थान के 7 जिलों में भारी बारिश का अनुमान है। बुधवार की तरह गुरुवार को भी मेघगर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की चेतावनी दी गई है। ऐसा पूर्वी राजस्थान के ऊपर बहुत कम दबाव का क्षेत्र बनने से होगा। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को पूर्वी राजस्थान में भरतपुर, अजमेर, जयपुर, उदयपुर और कोटा संभागों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है। वही,विभाग ने डूंगरपुर, प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा, झालावाड़ और बारां जिलों में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन और आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी राजस्थान में भी जोधपुर और बीकानेर संभागों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं जयपुर और इसके आस पास के इलाकों के लिए मेघगर्जन के साथ कम वर्षा की संभावना जताई गई है। यहां आज अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री दर्ज किया जा सकता है।

बता दे, मानसून सक्रिय रहने की वजह बंगाल की खाड़ी में बने अत्यंत कम दबाव के क्षेत्र का असर राजस्थान में मंगलवार से ही दिखाई दे रहा है। इस मानसून में पहली बार अत्यंत कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसका असर राजस्थान के अधिकतर भागों पर दिखाई दे रहा है। राजस्थान में मानसून पूरी तरह से सक्रिय है और इस वजह से जमकर बारिश हो रही है। पूर्वी राजस्थान में अत्यंत कम दबाव क्षेत्र का असर अगले 2-3 दिनों तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *