हैडियाखंडी आश्रम बांदीकुई ने भेंट किया सरकारी अस्पताल को आक्सीजन कंसेंट्रेटर

हैडियाखंडी आश्रम बांदीकुई

बांदीकुई। मंदिर श्री बाबा हैडा़खान हैडियाखंडी आश्रम ट्रस्ट बांदीकुई की ओर से क्षेत्रीय विधायक जीआर खटाणा, कलेक्टर पीयूष सामरिया व एसपी अनिल बेनीवाल की मौजूदगी में गुरुवार को राजकीय सामुदायिक अस्पताल बांदीकुई को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर (आटोमेटिक ऑक्सीजन बनाने वाली मशीन) सौपा गया।

मंदिर श्री बाबा हैड़ाखान महायोग विश्वक्रांति आश्रम ट्रस्ट हैडियाखंडी आश्रम बांदीकुई की ओर से 81 हजार 700 रुपए की लागत का ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर राजकीय अस्पताल प्रशासन को भेंट किया गया। ये मशीन ऑक्सीजन के अभाव में जिदंगी मौत से झूझ रहे कोरोना पीडितों की जिदंगी बचाने में मददगार साबित होगी। इस दौरान विधायक जीआर खटाणा ने कहा कि हैडियाखंडी आश्रम ट्रस्ट का सराहनीय प्रयास है।

कलेक्टर पीयूष सामरिया, एसपी अनिल बेनीवाल, एसडीएम नीरज मीणा ने भी इस कार्य की सराहना की। ट्रस्ट अध्यक्ष वैद्य महेंद्र शर्मा ने बताया कि भगवान हैड़ाखान वाले बाबा के भक्तों के सहयोग से ट्रस्ट का एक छोटा सा प्रयास है। आश्रम ट्रस्ट सचिव एडवोकेट अनिल भट्‌ट बताया कि कोविड -19 की पहली लहर में भी ट्रस्ट द्वारा उपखंड प्रशासन के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंद 100 परिवारों को रोजाना करीब डेढ महीने तक घर – घर खाने के पैकिट वितरण कराए थे।

अस्पताल प्रशासन को ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर भेंट करने के दौरान एसडीएम नीरज मीणा, तहसीलदार ओमप्रकाश गुर्जर, बीसीएमएचओ डॉ अशोक गुर्जर,अस्पताल इंचार्ज डॉ एसएन शर्मा, थाना प्रभारी राजेंद्र मीणा, नर्सिग ऑफीसर सूर्यप्रकाश शर्मा, ट्रस्ट अध्यक्ष वैद्य महेंद्र शर्मा, ट्रस्ट सचिव एडवोकेट अनिल भट्‌ट, ट्रस्टी आलोक गर्ग, गिर्राज ठाकुरिया, पत्रकार अतुल शर्मा, पत्रकार लोकेश पाठक सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *