कानोड़ पालिका गुड्डी बाई मीणा को बनाया जाएं पुनः अध्यक्ष

WhatsApp Image 2023 06 22 at 4.02.22 PM 1

जयपुर। वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की कानोड़ नगर पालिका में गुड्डीबाई मीणा को पुनः अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर 12 पार्षदों का हस्ताक्षर शुदा पत्र पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के नेतृत्व में डीएलबी निदेशक को सौंपा गया। पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के नेतृत्व में कानोड़ नगर पालिका के पार्षद जयपुर स्थित स्वायत्त शासन विभाग कार्यालय पहुंच करके निदेशक के नाम पत्र उप निदेशक चांदमल वर्मा को सौंपा गया।

पत्र में बताया कि कानोड़ नगर पालिका में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष भ्रष्ट्राचार में लिप्त पाएं जाने पर निलम्बित किया गया था। इसके बाद विभाग ने 3 मार्च को गुड्डी बाई मीणा को अध्यक्ष का कार्यभार दिया था। गुड्डी बाई निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से अपने पद का निर्वहन बिना भेदभाव से कर रही थी। लेकिन सरकार ने 24 मई को गुड्डी बाई की जगह दुर्गा मीणा को अध्यक्ष पद का कार्यभार दे दिया। जिसको पार्षदों को भी बहुमत प्राप्त नहीं हैं, उसके साथ केवल 5 पार्षद है। जबकि 12 पार्षदों का समर्थन व बहुमत गुड्डीबाई मीणा के साथ है।

इसलिए विभाग से मांग हैं कि या तो कानोड़ नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव घोषित करके मतदान करवा देंवे ताकि वैधानिक तरीके से अध्यक्ष का निर्वाचन हो सके। चुनाव घोषित नहीं होते हैं तब तक 12 पार्षदों का समर्थन प्राप्त गुड्डी बाई मीणा को पुनः अध्यक्ष पद का कार्यभार सौंपा जाएं। लोकतंत्र में बहुमत के आधार से ही निर्णय होना चाहिए, 12 पार्षदों बहुमत एक तरफा होते हुए भी अल्पमत वालों को अध्यक्ष मनोनीत कर रखा हैं जो कि पूर्णतयाः गलत है। पत्र सौंपने के दौरान पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर के साथ कानोड़ पालिका पार्षद पारस नागौरी, लोकेश पुरोहित, भवानीसिंह चौहान, प्रकाश लक्षकार, दौलत भोई उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *