जयपुर: ग्रासरूट मीडिया फाउंडेशन की ओर से 5 मई शुक्रवार को कार्टूनिस्ट डे मनाया जाएगा। इसमे प्रदेश के प्रमुख कार्टूनिस्ट पत्रकारिता की इस महत्वपूर्ण विधा पर अपने विचार रखेंगे। साथ ही कार्टून विधा को बढ़ावा देने पर भी विचार विमर्श करेंगे।
कार्यक्रम संयोजक प्रमोद शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर अभिषेक तिवारी, चंद्रशेखर हाड़ा, के. जी.कदम, कमल किशोर, सुधीर गोस्वामी और सुशील गोस्वामी चर्चा करेंगे। इसमें पत्रकारिता से जुडे़ लोग, शिक्षक एवं विद्यार्थी भी भाग लेंगे। यह आयोजन जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित कलानेरी आर्ट गैलरी में होगा।