लक्ष्मणगढ़। अन्याय से संग्राम हेतु विप्र फाउंडेशन द्वारा गठित विप्र वाहिनी की राष्ट्रीय प्रमुख चंद्रकांता राजपुरोहित का लक्ष्मणगढ़ विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष प्रदीप दाधीच एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी के सानिध्य में अभिनंदन किया गया।
विप्र समाज गौरव चंद्रकांता ने देव उठनी एकादशी से अपनी पांच दिवसीय देव आव्हान यात्रा का लक्ष्मणगढ़ से शुभारंभ करते कहा कि अब ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर आगे बढ़ना होगा और शास्त्र के साथ अस्त्र भी उठाना पड़े तो पीछे नहीं हटेंगे।इन्होंने अन्याय के खिलाफ प्रखरता से लड़ने का आव्हान किया।इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के शहर अध्यक्ष सुभाष सुरोलिया, महामंत्री एडवोकेट उमेश शर्मा,युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष भरत खुड़ीवाला,श्रीमती अनिता शर्मा,विनीता शर्मा,मीनाक्षी शर्मा,ज्योत्स्ना पारीक,राजेन्द्र जोशी,हरीश पत्रकार,प्रहलाद दाधीच,विश्वनाथ दाधीच,अश्विनी पारीक,नवीन,विवेक वशिष्ठ, पवन सुरोलिया,रघुनाथ शर्मा सहित विप्र बंधु उपस्थित थे।