जयपुर : राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहते है। डोटासरा अब टी-20 मैच को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं। दरअसल, शिक्षा मंत्री डोटासरा ने राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की थी। जिसमें RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत उन्हें जयपुर में होने वाले टी-20 मैच में आमंत्रित कर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स को यह पसंद नहीं आया।
यूजर्स ने लिखा- बेरोजगारों की भी पूछ कर लेना
सोशल मीडिया पर घनेंद्र ने कहा कि थोड़ी पूछ उन बेरोजगारों की भी कर लेना। जो कब से धरने पर बैठे हैं। मैच देखने और विलासिता में ही जीवन मत बिता देना डोटासरा जी। वहीं पूजा शर्मा ने कहा कि मैच देखो मजे करो। लेकिन पंचायत सहायकों का बकाया पेमेंट तो कर दो। जबकि रचित ने कहा कि मंत्री जी आपको तो मैच का टिकट मिल गया। लेकिन आम जनता को टिकट कब से मिलेगा। वहीं रवि नाम के युवक ने कहा कि मंत्री जी क्या आप की तरह हमें भी फ्री में टिकट मिलेगा।
8 साल बाद जयपुर में हो रहा मैच
दरअसल, जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में 17 नवंबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबला होने जा रहा है। 8 साल बाद होने जा रहे इस मैच की तैयारियों को जहां अंतिम रुप दिया जा रहा है। वहीं राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन अध्यक्ष वैभव गहलोत लगातार प्रदेश के आला राजनेताओं से मिल मैच में आने का निमंत्रण दे रहे हैं। इससे पहले वैभव राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भी मैच में आने का न्योता दे चुके हैं।