शिक्षा विभाग ने लिया यू-टर्न, अब 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक रहेगी दीपावली पर छुट्टियां

rbse 1591002006

जयपुर : प्रदेश में शिक्षा विभाग में दीपावली पर छुट्टियों को रद्द करने के फैसले पर 24 घंटे में ही यू-टर्न ले लिया गया है। जहां मंगलवार को शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर मिड टर्म की छुट्टियों को समाप्त कर दिया था। वहीं बुधवार शाम शिक्षा विभाग में नया आदेश जारी कर 29 अक्टूबर से 7 नवंबर तक मिड टर्म छुट्टियों को जारी रखने की घोषणा की।

दरअसल, पहली बार ऐसा हुआ था कि जब शिक्षा विभाग ने दीपावली के आसपास होने वाले मिड टर्म छुट्टियों को समाप्त कर दिया था। इसके बाद में प्रदेशभर में शिक्षकों ने सरकारी छुट्टियों को रद्द करने के फैसले का विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद शिक्षा मंत्री डोटासरा ने इस पूरे मामले में दखल देते हुए बुधवार शाम तक नया आदेश जारी करवाया। जिसके तहत अब स्कूली छात्रों के साथ शिक्षकों को भी छुट्टियों का लाभ मिल सकेगा। बुधवार शाम शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

shiksha

बता दें कि इससे पहले ही शिक्षा विभाग द्वारा कोरोना काल में हुई छुट्टियों का हवाला देते हुए दीपावली की छुट्टियों को रद्द करने का फैसला लिया गया था। जिसमें कहा गया था कि पिछले काफी वक्त से छुट्टियां रहने की वजह से स्कूलों में छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। ऐसे में इस बार दीपावली पर मिड टर्म छुट्टियां नहीं रहेंगी। लेकिन जब विभाग के इस फैसले के बाद से ही प्रदेश के शिक्षक संगठनों ने सरकार के इस फैसले का विरोध शुरू कर दिया था। राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने जहां से तानाशाही भरा फैसला बताया था। वहीं सरकार के छुट्टियां रद्द करने के फैसले के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी भी दे दी थी। जिसके बाद आनन-फानन में बुधवार शाम पुराने आदेश को बदलने का आदेश जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *