जयपुर: REET पेपर लीक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने जयपुर सहित कई स्थानों पर रेड डाली है। इसमें बाड़मेर, डूंगरपुर, अजमेर, जालोर आदि जिले शामिल हैं। RPSC के मेंबर बाबूलाल कटारा, पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई सहित तमाम आरोपियों और संदिग्धों पर डॉक्युमेंट्स की जांच चल रही है। उनके ठिकानों को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बल के 50 से अधिक अधिकारी और जवान इस रेड में शामिल हुए हैं।
जयपुर में फ्लैट पर छापेमारी
पेपर लीक के मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के वैशाली नगर जयपुर स्थित आशापूर्णा सोसाइटी के फ्लैट पर छापेमारी की गई है। सांचौर के अचलपुर गांव में ईडी की छापेमारी के बाद सुरेश ढाका के पिता मांगी लाल ने खुद को अलमारी में बंद कर लिया। करीब आधा घंटे तक बंद रहने के कारण मांगी लाल बेहोश हो गए। उनको अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। यहां पर ईडी की दो टीमों ने दबिश दी थी।
पेपर लीक मामले में गिरफ्तार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के बाड़मेर स्थित घर पर और इसके साथ ही RPSC मेंबर बाबूलाल कटारा के डूंगरपुर स्थित घर पर भी छापेमारी की गयी। ईडी की टीम अजमेर में बाबूलाल कटारा के सरकारी आवास पर भी पहुंची थी।