जयपुर : राजधानी जयपुर में आज रात 12 बजे से चार नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। इन चार टोल पर लोगों को 5 रुपए से लेकर 40 रुपए तक ज्यादा देने होंगे। इसमें जयपुर से टोंक, जयपुर से रींगस और जयपुर रिंग रोड के 2 टोल बूथ शामिल हैं। जयपुर-अजमेर और जयपुर-दिल्ली और जयपुर-आगरा बाइपास पर टोल की दरें फिलहाल नहीं बढ़ेंगी।
जयपुर-टोंक राजमार्ग पर शिवदासपुरा के पास चंदलाई टोल पर कार-जीप चालकों को आज रात 12 बजे से 100 रुपए की जगह 110 रुपए देने होंगे। वहीं, एक दिन में आने-जाने का टोल 155 की जगह 170 रुपए देना होगा। इसी तरह बस, सामान्य ट्रक चालकों को 335 की जगह 365 रुपए वसूला जाएगा। इसी तरह जयपुर-सीकर राजमार्ग पर टाटियावास पर अभी कार-जीप चालकों से 65 रुपए और दोनों तरफ (एक ही दिन में आने-जाने के लिए) का टोल 95 रुपए लिया जाता है। अब ये बढ़कर 70 और 105 रुपए हो जाएगा। इसी तरह यहां बस-ट्रक के लिए 215 रुपए का टोल लिया जाता है, जो बढ़कर अब 240 रुपए हो जाएगा। वहीं भारी वाहनों के लिए यहां टोल 415 रुपए की जगह 455 रुपए वसूल किया जाएगा।
इसी तरह रिंग रोड पर हिंगोनिया और सीतारामपुरा में लगने वाला टोल टैक्स भी एक अप्रैल से बढ़ जाएगा। टोंक रोड से अजमेर रोड के बीच आने वाले टोल बूथ पर अभी कार-जीप का टोल टैक्स 50 रुपए, जबकि बस ट्रक का टोल टैक्स 175 रुपए लगता है। इसमें 5 से लेकर 20 रुपए तक बढ़ोतरी होगी। इसी तरह आगरा रोड से टोंक रोड तक आने वाले कार चालकों को कार-जीप 55 रुपए, जबकि बस-ट्रक के लिए 190 रुपए लगते हैं, जो 20 रुपए तक बढ़ जाएंगे।