दुर्गा विसर्जन करने के लिए पार्वती नदी आए एक ही परिवार के 5 युवक डूबे, बैंलेस बिगड़ने से हुआ हादसा

5 youths of the same family, who came to Parvati river to immerse Durga, drowned, accident happened due to deteriorating balance | दुर्गा विसर्जन करने के लिए पार्वती नदी आए एक ही परिवार के 5 युवक डूबे, बैंलेस बिगड़ने से हुआ हादसा

धौलपुर: बसेड़ी थाना क्षेत्र में पार्वती नदी में दुर्गा विसर्जन के लिए आए एक ही परिवार के 5 युवकों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई भी हैं। पांचों लोग आगरा के भवनपुरा गांव के रहने वाले थे। पुलिस की ओर से करीब 3 घंटे चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शवों को बाहर निकाला गया। आगरा पुलिस और परिजनों के आने के बाद शव सौंप दिए जाएंगे।

बैंलेस बिगड़ने पर डूबे
दशहरे पर चंबल और पार्वती नदी पर मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जित करने के लिए लोग आ रहे थे। मौके पर पुलिस जाब्ता तैनात किया गया था। इस दौरान बॉर्डर पर जगनेर थाना क्षेत्र के भुवनपुरा गांव के लोग पार्वती नदी पर आए। गांव के चार युवक माता की मूर्ति लेकर पानी में उतर गए। मूर्ति का वजन ज्यादा होने के कारण चारों का बैंलेस बिगड़ गया। पैर फिसला और डूब गए। एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि हादसे में सत्यपाल पुत्र परीक्षित, संजय पुत्र घनश्याम, राजेश पुत्र कालीचरण (22), रणवीर पुत्र कालीचरण (24) और कृष्णा (22) पुत्र राजवीर की मौत हो गई। मृतकों में राजेश और रणवीर दोनों सगे भाई थे।

3 घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद शव निकाले
युवकों के साथ आए गांव वालों ने चारों को डूबता देख शोर मचाया। गश्त कर रहे पुलिस दल ने गोताखोरों को बुलाया। पहले राजेश और सत्यपाल के शव बाहर निकाले गए। इसके बाद रणवीर, घनश्याम और कृष्णा की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद दोनों के शव भी बाहर निकाले गए। मृतकों की पहचान उनके साथ आए गांव वालों ने की। परिजनों के आने के बाद शव सौंपे जाएंगे। धौलपुर पुलिस ने आगरा पुलिस को सूचना दी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *