अफगानिस्तान के कंधार में शिया समुदाय की मस्जिद में बम धमाका ,32 मरे

untitled 2021 10 15t152137731 1634292569

काबुल: अफगानिस्तान के कंधार में शिया समुदाय की मस्जिद में हुए बम धमाके में शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक 32 लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा घायल हुए। विस्फोट जुमे की नमाज के दौरान हुआ। अफगानिस्तान में लगातार दूसरे शुक्रवार को शिया
मस्जिद को निशाना बनाया गया है।

पिछले शुक्रवार को 100 से ज्यादा लोग मारे गए

अफगानिस्तान के कुंदुज शहर में पिछले शुक्रवार को भी शिया मस्जिद में नमाज के दौरान जोरदार धमाका हुआ था। इसमें 100 लोगों की मौत हो गई थी। कुंदुज के उप पुलिस प्रमुख मोहम्मद ओबैदा ने बताया कि मस्जिद में मौजूद ज्यादातर लोग मारे गए थे।

IS ने लिया था जिम्मा, कहा- हमारे निशाने पर शिया मुसलमान

पिछले हफ्ते हुए इस फिदायीन हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (ISIS) ने ली थी। संगठन ने कहा कि हमारे निशाने पर शिया मुसलमान और उनके धार्मिक संस्थान हैं। I कुंदुज में संस्कृति और सूचना के निदेशक मतिउल्लाह रोहानी ने बताया कि यह आत्मघाती हमला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *