श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

श्रीकृष्ण

बांसवाड़ा : जिला के तलवाडा में रघुवीर दासजी महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं अनुष्ठान का आयोजन द्वारकाधीश धाम वृंदावन तलवाड़ा में चल रहा है। इसके अंतर्गत आज पांचवे दिन की कथा में आसपास के कई श्रद्धालु कथा का रसपान कर रहे हैं।एकादशी का महत्व मान्यता है कि इस एकादशी का व्रत रखने से जाने-अनजाने में किए गए सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है एवं परिवार में सुख शांति एवं समृद्धि होती है। अपरा एकादशी का व्रत करने से भगवान श्री हरि विष्णु मनुष्य के जीवन से दैहिक,देविक और भौतिक कष्टों को दूर कर अपार पुण्य प्रदान करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण की जन्म कथा का प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे। कथा व्यास गौ संत रघुवीर दास जी महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार व पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त कराने के लिए अवतार लिया था।

उन्होंने कहा कि जब-जब पृथ्वी पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं। श्री द्वारकाधीश गोधाम वृन्दावन तलवाडा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का प्रसंग व उनके जन्म लेने के गूढ़ रहस्यों को कथा व्यासपीठ ने बेहद संजीदगी के साथ सुनाया। कथा प्रसंग सुनाते हुए कथा व्यासपीठ से गौ संत रघुवीर दास जी महाराज ने बताया कि जब अत्याचारी कंस के पापों से धरती डोलने लगी, तो भगवान कृष्ण को अवतरित होना पड़ा। सात संतानों के बाद जब देवकी गर्भवती हुई, तो उसे अपनी इस संतान की मृत्यु का भय सता रहा था। भगवान की लीला वे स्वयं ही समझ सकते हैं। भगवान कृष्ण के जन्म लेते ही जेल के सभी बंधन टूट गए और भगवान श्रीकृष्ण गोकुल पहुंच गए। कथा का संगीतमयी वर्णन सुन श्रद्धालुगण झूमने लगे।

द्वारिकाधीश गोधाम पर मिट्टी के पार्थेश्वर निर्माण कर विधि विधान के साथ पूजन किया गया। पूजन यजमान इंदिरा बेन पंड्या, जयनेेंद्र पंड्या परिवार रीता त्रिवेदी, जितेंद्र शर्मा, बांसवाड़ा, गोविंद सिंह राजावत, द्वारकाधीश गौधाम वृंदावन प्रभारी प्रवीण त्रिवेदी, प्रवीण शुक्ला, हितेंद्रजी आचार्य, सतीश त्रिवेदी, प्रमोद कौशिक, मोहित त्रिवेदी, नवनीत जी त्रिवेदी जिला महामंत्री विप्र फाउंडेशन, भुवनेश त्रिवेदी आदि ने पंडित नरेंद्र आचार्य ओर कमल भट्ट के सानिध्य में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की भक्तों के द्वारा मिट्टी के शिव लिंग के दर्शन किए। इस दौरान कुशलगढ़ घोडादरा हनुमान मंदिर के महंत श्री सीताराम जी महाराज,विप्र फाउण्डेशन प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के संघठन मंत्री हेमेंद्र पंड्या, विप्र फाउण्डेशन के प्रदेश सदस्य एवं जिला महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष तिलोत्तमा पंड्या, हेमलता पंड्या, विप्र फाउण्डेशन जिला महामंत्री ममता शर्मा, पत्रकार सुनील शर्मा और अरुण जोशी, एडवोकेट रितेश पडियार, दीपक कछावा आदि उपस्थित थे। तबला वादक ओम प्रकाश जेठवा, बांसुरी वादक दीनेश दवे, कौरस नरेंद्र आचार्य, गायक कमल त्रिवेदी आदि कथा में साथ दे रहे हैं। द्वारकाधीश गौधाम गौशाला के अध्यक्ष प्रवीण त्रिवेदी ओर संचालन सतीश त्रिवेदी कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *