फतेहपुर शेखावाटी : श्रीसर्वधर्म संस्थान की राजस्थान शाखा का शपथ ग्रहण समारोह भार्गव शक्ति मंदिर फतेहपुर शेखावाटी सीकर मे आयोजित हुआ। शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन नगर पालिका फतेहपुर व भाजपा के वरिष्ठ नेता मधुसूदन भिंडा ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय हिन्दु स्वाभिमान संघ के राष्ट्रीय महामंत्री अनिल भारद्वाज रहे।
श्रीसर्वधर्म संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष अशोक भार्गव ने देवाशीष भारद्वाज को संस्थान का जिलाध्यक्ष घोषणा कर शपथ दिलवाकर नियुक्ति पत्र सौपा। श्रीसर्वधर्म संस्थान दिव्यांक जनो के कल्याण, गरीबो को शिक्षा, स्वास्थ व राशन सामग्री उपलब्ध कराने हेतु सेवा कार्य करेगा। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा के प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का दुपट्टा एवं तस्वीर भेट कर स्वागत अभिनंदन कर भरतपुर आगमन का न्योता दिया व श्रीसर्वधर्म संस्थान की सदस्यता ग्रहण की।