दौसा: जिला के महुआ इलाके की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ा के गांव मोजपुर के थर्माकोल के गोदाम में शनिवार सुबह 3 बजे अचानक आग लगने से अफरा-तफरी फैल गई। अब तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग गोदाम के अंदर ही हैं। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है और न ही किसी के परिजन सामने आए हैं। 8 घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया गया है। एक टैंकर में केमिकल की वजह से भयंकर आग लगी हुई है। बताया जा रहा है कि आग से गोदाम की छत ढह गई है। मौके पर 20 से ज्यादा फायर ब्रिगेड मौजूद है। आसपास के लोगों का कहना है कि यहां देर रात तक 5 मजदूर यहां काम कर रहे थे। हालात को देखते हुए कलेक्टर कमर चौधरी व एसपी राजकुमार गुप्ता भी मौके पर मौजूद हैं।
एसपी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आग बुझाने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के पास से ही IOC की पाइप लाइन गुजर रही है, ऐसे में अंदेशा है कि पाइप लाइन से तेल चोरी किया जा रहा था। पाइप लाइन के आस-पास जेसीबी से खुदाई की जा रही है। गोदाम के भीतर एक कंटेनर भी खड़ा हुआ है। इसमें स्क्रैप भरा था। वह भी आग की चपेट में आ गया है। घटना की सूचना मिलने पर जिला कलेक्टर कमर चौधरी, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आरके मीणा, राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा सहित दर्जनों आला अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं।