पिंकसिटी में कोरोना का महाविस्फोट : सोमवार को 414 नए केस मिले, मानसरोवर बना बड़ा हॉट स्पॉट

कोरोना

जयपुर : राजधानी में कोरोना संक्रमण दोगुनी स्पीड से बढ़ रहा है। सोमवार को 24 घंटे में जयपुर में 414 नए केस मिले हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना संक्रमण के 224 नए मरीज मिले थे। 7 महीने बाद 400 से ज्यादा केस देखने को मिले हैं। इससे पहले 30 मई को 601 मरीज एक दिन में मिले थे।

जयपुर CMHO की रिपोर्ट के मुताबिक जयपुर में सोमवार को मानसरोवर इलाका सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बना। जहां एक साथ 44 मरीज मिले हैं। इसके अलावा वैशाली नगर में 20, मालवीय नगर में 35, बड़े हॉट स्पॉट चिह्नित हुए हैं। एरिया वाइज रिपोर्ट देखें तो सोडाला में 25, सी-स्कीम में 18, अजमेर रोड में18, बनीपार्क में 14, सिविल लाइन्स में 11, दुर्गापुरा में 25, गांधी नगर में 10, जवाहर नगर में 16, लालकोठी में 18, प्रताप नगर में 13, विद्याधर नगर में 12 और तिलक नगर में 10 केस मिले हैं।

77 मरीज ओमिक्रॉन के मिल चुके

राजस्थान में जयपुर सबसे बड़ा हॉट स्पॉट जिला बन गया है, जिसे देखते हुए 9 जनवरी तक 8वीं क्लास के स्कूलों को बंद कर दिया है। जयपुर में कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही ओमिक्रॉन वैरिएंट के केसों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले एक महीने के अंदर जयपुर में 77 ओमिक्रॉन पॉजिटिव मरीज मिल चुके हो चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें से अधिकांश मरीज अब रिकवर हो चुके हैं। ओमिक्रॉन का पहला केस जयपुर में 5 दिसंबर को मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *