राजधानी में कोरोना ब्लास्ट, तीसरी लहर के बाद सबसे ज्यादा 68 पॉजिटिव मिले

कोरोना

जयपुर : प्रदेश में कोरोना तेजी से बढ़ने लगा है और अब जयपुर इसका नया एपिसेंटर बन रहा है। तीसरी लहर के बाद आज एक दिन में सबसे ज्यादा कोरोना के 68 मामले सामने आए हैं, जो डेढ़ महीने में सबसे ज्यादा हैं। वहीं, प्रदेश में कोरोना के कुल 89 केस मिले हैं। राजस्थान में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 329 हो गई है। डराने वाली बात ये है कि जयपुर में जो केस मिल रहे हैं, उसमें कई मरीजों की स्थिति सीरियस है। जिन्हें आरयूएचएस के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। एक दिन में जयपुर में मिले कोरोना के केसों में 250 प्रतिशत तक का उछाल आया है।

जयपुर के 32 से ज्यादा इलाकों में कोरोना के केस मिले हैं। सबसे ज्यादा जगतपुरा एरिया में 7 केस मिले है। इसके अलावा प्रताप नगर और इंदिरा गांधी नगर एरिया में 4-4, सांगानेर, सोडाला, मालवीय नगर में 3-3, झालाना डूंगरी, टोंक रोड, त्रिवेणी नगर, सीतापुरा, शास्त्री नगर, मानसरोवर, बजाज नगर में 2-2 और बापू नगर, बस्सी, चांदपोल, सिविल लाईन्स, घाटगेट, जनता कॉलोनी, झोटवाड़ा, किशनपोल, लालकोठी, विराट नगर, तिलक नगर समेत अन्य जगहों पर एक-एक केस मिले है। जयपुर में एक दिन पहले कोरोना के 26 केस मिले थे।आरयूएचएस के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने बताया कि कोरोना संक्रमित 5 मरीज आईसीयू में भर्ती हैं। हालांकि, ये मरीज अन्य बीमारियों से भी ग्रसित हैं।

68 केस में 9 बच्चे भी शामिल

जयपुर में आज मिले 68 केस में 9 बच्चे भी शामिल हैं। ये बच्चे 6 से 14 साल की एजग्रुप के हैं। जयपुर समेत पूरे देश में वर्तमान में 12 साल या उससे ज्यादा एजग्रुप के सभी बच्चों और बड़ों का वैक्सीनेशन करवाया जा रहा है। ऐसे 12 साल तक के जिन बच्चों ने अब तक वैक्सीनेशन नहीं करवाया है। उनके लिए खतरा है। इसके अलावा इस एजग्रुप से छोटे बच्चों के लिए भी कोरोना से संक्रमित होने का खतरा बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *