जयपुर : प्रदेश में 4 हजार 588 पदों के लिए होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी हो गए है। जिसके लिए अभ्यर्थी राजस्थान पुलिस अपनी ऑफिशियल वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ अपडेट करनी होगी। प्रदेश के 32 जिलों में 13 से 16 मई तक दो पारी में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजान किया जाएगा। जिसके लिए 18 लाख 86 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। वहीं अभ्यर्थियों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने एडमिट कार्ड जारी करने से पहले ही डिस्ट्रिक्ट लोकेशन देखने का लिंक भी जारी कर दिया था।
पहली बार नकल रोकने के लिए लगेंगे जैमर
राजस्थान में 13 से 16 मई तक होने वाली कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में नकल और फर्जी अभ्यर्थियों की एंट्री रोकने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगेंगे। इससे पूरे राज्य में इंटरनेट बंद नहीं करना पड़ेगा। वहीं परीक्षा केंद्र पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। इसके साथ ही बायोमीट्रिक अटेंडेंस, फोटो ID कार्ड दिखने पर ही प्रवेश दिया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल्स
- कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) नॉन टीएसपी- 3536
- कॉन्स्टेबल (जनरल/जीडी) टीएसपी- 625
- कॉन्स्टेबल ड्राइवर नॉन टीएसपी- 68
- कॉन्स्टेबल ड्राइवर टीएसपी- 32
- कॉन्स्टेबल टेलीकम्युनिकेशन नॉन टीएसपी-154
- कॉन्स्टेबल बैंड टीएसपी-23
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट police.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद ‘गेट एडमिट कार्ड’ पर क्लिक करें।
- आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
- राजस्थान पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड करें।