जयपुर : प्रदेश में लंबित चल रही कंप्यूटर शिक्षक भर्ती परीक्षा को अब अगले 4 महीने में पूरा करना होगा। बुधवार को राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और फरंजाद अली की खंडपीठ ने इस मामले में आदेश जारी किए। इसके तहत अब सरकार को 4 महीने में प्रदेश के 14 हजार से ज्यादा स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति करनी होगी। खंडपीठ ने यह आदेश अधिवक्ता पूनम चंद्र भंडारी, इंद्रजीत कथुरिया और डॉ. डी एन शर्मा की याचिका पर दिया।
याचिकाकर्ता पूनम चंद्र भंडारी ने बताया कि राजस्थान में 14 हजार से ज्यादा स्कूलों में अब तक कंप्यूटर शिक्षक नहीं है। ऐसे में प्रदेश के छात्रों का भविष्य बिगड़ रहा है। जिसको सुधारने के लिए जल्द से जल्द शिक्षकों की नियुक्ति की जानी चाहिए। वहीं गहलोत सरकार की पैरवी कर रहे महाधिवक्ता ने कोर्ट द्वारा दिए गए 4 महीने के वक्त को कम बताकर अधिक समय देने की मांग की। जिस पर याचिकाकर्ताओं की ओर से विरोध किया गया।
सरकार कर रही कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती को जल्द पूरा करने की तैयारी
इससे पहले शिक्षा विभाग ने सोमवार को बेसिक कंप्यूटर अनुदेशक के 9862 और वरिष्ठ कंप्यूटर अनुदेशक के 295 पदों पर भर्ती निकालने की घोषणा की है। जिसमे बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक जिला स्तर पर पे मेट्रिक्स लेवल एल-8 में लगाए जाएंगे, जबकि वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक राज्य स्तर पर लेवल एल-10 में भर्ती किए जाएंगे। सरकार ने लम्बे वक्त से पेंडिंग चल रही कम्प्यूटर अनुदेशक भर्ती को अब जल्द पूरा करने की तैयारी शुरू कर दी है। परीक्षा के लिए भर्ती का आदेश निकालने के साथ ही सिलेबस भी जारी कर दिया गया है। हालांकि अब तक आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है।