जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज राज्य स्तरीय सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी संवाद कार्यक्रम के तहत 50 लाख से अधिक लाभार्थियों के बैंक खातों में मई और जून महीने की पेंशन के रूप में लगभग 1 हज़ार करोड़ रूपए से अधिक की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से ट्रांसफर की। गहलोत ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन वाले लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत कर उनके अनुभव भी जाने। सीएम ने लाभार्थियों से जब बातचीत की तो कुछ ने उनकी तबीयत के बारे में भी पूछा।
लाभार्थी संवाद समारोह में CM ने कहा- इसी महीने से 90 लाख से ज्यादा परिवारों को फ्री राशन किट देने की शुरुआत करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा- इस महीने 20-25 तारीख से हम फ्री राशन किट बांटने की कोशिश कर रहे हैं। इसी महीने से राशन किट मिलने शुरू हो जाएंगे। फ्री राशन किट राशन की दुकानों से ही मिल जाएगी। हम एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को फ्री स्मार्टफोन देंगे। पहले फेज में विधवा, एकल महिला, स्कूल जाने वाली 10वीं, 12वीं की बच्चियों को पहले मोबाइल दिए जाएंगे।
सिंगल इंजन के आगे डबल इंजन सरकार फेल
इस दौरान गहलोत पीएम मोदी पर तंज कसने से भी नहीं चुके। उन्होंने कहा- मोदी कहते हैं, हमारी सरकार डबल इंजन की सरकार है। उनका एक इंजन तो फेल हो रहा है। इंजन तो यह है हमारे यहां सिंगल इंजन की सरकार होते हुए भी हम वह काम कर रहे हैं, जो देश के अंदर डबल इंजन की सरकारी नहीं कर पा रही है। सीएम ने कहा विधायकों ने जो मांगा है। वो दिया है। विधायकों ने कहा- कॉलेज दे दो, तहसील दे दो, एसडीओ ऑफिस दे दो, जो मांगा, मैंने दिया है। मैंने उनसे कहा- आप मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा। सिंगल इंजन की सरकार के आगे डबल इंजन की सरकार फेल हो गयी।
मेरे दोनों पैरों में एक साथ फ्रैक्चर
सीएम ने कहा- संयोग से मेरे दोनों पैरों में एक साथ फ्रैक्चर हो गया है, जो कभी होता नहीं है। मेरे राजस्थान भर में दौरे चल चल रहे थे तभी फ्रैक्चर हुआ। भगवान ने चाहा होगा कि रेस्ट करें लगता है इसलिए मुझे फ्रैक्चर हुआ है। अगर यह फ्रैक्चर नहीं होता तो यह प्रोग्राम घर पर करने की वजह किसी हॉल में करता। हॉल में करने के मायने ही अलग होते।