जयपुर: राजस्थान में भले ही अभी कोरोना केस सबसे कम आ रहे हों, लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में आगामी दिनों में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताई है। उन्होंने कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन नहीं करवाने वाले लोगों को जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने के लिए कहा है।
पिछले कुछ दिनों से विदेशों में कोरोना के केस अचानक बढ़ने लगे हैं। रूस, अमेरिका, यूके, टर्की, यूक्रेन समेत कई देशों में हर रोज 25 हजार या उससे ज्यादा कोरोना के केस मिल रहे हैं। भारत में इन देशों से लोगों का आना-जाना शुरू हो गया है। विशेषज्ञों का अनुमान है कि त्योहारों के दौरान हुए आवागमन से कोरोना वायरस के मामले बढ़ सकते हैं। इससे बचने के लिए अभी से सभी को कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना चाहिए। साथ ही टेस्टिंग भी ज्यादा से ज्यादा करनी चाहिए।
ज्यादा गंभीर मरीज वे जिनके वैक्सीन नहीं लगी
गहलोत ने कहा कि यूरोप के देशों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहां गंभीर अवस्था में पहुंचे अधिकांश मरीज वो हैं, जिन्होंने वैक्सीन नहीं लगवाई है। इसलिए उन्होंने लापरवाही बरतने वालों और वैक्सीन नहीं लगवाने वालों को आगाह किया है कि वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं और कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें। भारत में भले ही बड़े राज्यों राजस्थान, यूपी, मध्य प्रदेश, बिहार में केस भले ही कम आ रहे हो, लेकिन पूर्वोत्तर राज्यों में कोरोना के नये मरीज बढ़ रहे हैं। मेघालय, मिजोरम, असम, सिक्किम, त्रिपुरा जैसे छोटे-छोटे राज्यों में केस की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है।