पुलिस और बेरोजगारों में हुई झड़प, 4 सूत्री मांगों को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

बेरोजगारों

जयपुर : राजस्थान में प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर मंगलवार को शहीद स्मारक से प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय जनसुनवाई में जा रहे बेरोजगारों पर पुलिस के बीच झड़प हो गई। जिसके बाद बेरोजगारों को खदेड़ने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। इससे नाराज बेरोजगारों ने सरकार के खिलाफ आर-पार की लड़ाई का ऐलान कर दिया है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पिछले 24 घंटे से 4 सूत्री मांगों को लेकर हमारा धरना जारी था। हम शांतिप्रिय तरीके से कांग्रेस की जनसुनवाई में जाकर अपनी मांग रखना चाहते थे। लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर हमें खदेड़ दिया। जिसमें आधा दर्जन से ज्यादा बेरोजगारों को चोट आई है। कुछ लोगों के मोबाइल फोन तक टूट गए। ऐसे में प्रदेश कांग्रेस सरकार को हटाने तक प्रदेशभर के बेरोजगारों का विरोध जारी रहेगा।

उपेन ने कहा कि 3 महीने से ज्यादा का वक्त बीत गया है लेकिन आज तक लखनऊ समझौते की सारी शर्तें पूरी नहीं हुई है। वहीं बजट घोषणा के बावजूद लंबित भर्ती प्रक्रिया पूरी नहीं की जा रही, ना ही पदों की संख्या को बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में अब जब तक सरकार हमारी सभी मांगों को पूरी नहीं कर देती है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

बेरोजगारों की प्रमुख मांग
  1. टेक्निकल हेल्पर भर्ती में पद बढाकर 6000 किये जाए।
  2. पंचायतीराज विभाग JEN भर्ती की विज्ञप्ति जल्द से जल्द जारी करें l
  3. जूनियर अकाउंटेंट भर्ती को CET से बाहर किया जाए।
  4. राजस्थान की सरकारी नौकरियों में बाहरी राज्यों का कोटा फिक्स किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *