जोधपुर : जोधपुर शहर में 12 दिन पूर्व हुए शहर के बहुचर्चित सड़क हादसे में घायल एक और युवक की मंगलवार को मौत हो गई। इस हादसे में 12 दिन पहले एक युवक की मौत हो चुकी थी और तीन घायल हो गए थे। कार में सीआई जल्फीकार अली के बेटे सहित तीन युवा सवार थे। पुलिस ने हादसे के बाद एक युवक को पकड़ा और उसकी हाथों हाथ जमानत भी हो गई। हादसे में घायल फारुख ने मंगलवार सुबह दम तोड़ दिया। इसके बाद परिजनों ने शव उठाने से मना कर दिया और सीआई के बेटे की गिरफ्तारी को लेकर मांग करने लगे। इधर, मौत की सूचना मिलते बड़ी संख्या में परिजन एमडीएम (मथुरा दास माथुर अस्पताल) पहुंचे।
अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद मौत
हादसे वाले दिन फारुख सड़क से काफी दूर अपनी बुलेट मोटर साइकिल पर बैठा था। इस दौरान बेकाबू ऑडी कार ने दो को टक्कर मारने के बाद उसे भी टक्कर मार दी। बुरी तरह से घायल फारुख 12 दिन तक अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ने के बाद आज सुबह उसकी मौत हो गई। फारुख की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल में एकत्र हो गए। उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े हुए हैं।
यह थी घटना
घटना चौपासनी रोड पर जीवन ज्योति नर्सिंग होम के पास की है। भ्रष्टाचार के मामले में चर्चित रहे सीआई जुल्फीकार अली का बेटा जैद अली अपने परिवार के सदस्य से कार मांगकर घूमने निकला था। वह पार्टी के बाद देर रात दो दोस्तों अफरोज और अर्चित गांधी के साथ चौपासनी की तरफ से शहर की तरफ आ रहा था। पुलिस ने बाद में दावा किया कि कार को जैद नहीं बल्कि अफरोज चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बेहद तेज रफ्तार के साथ आ रही ऑडी कार वहां बने एक स्पीड ब्रेकर पर जोर से उछली। तेज रफ्तार के कारण चालक नियंत्रण खो बैठा। स्पीड ब्रेकर पर तेज रफ्तार से टकराने के साथ ही कार में लगे एयरबैग खुल गए।
एयर बैग खुलने से अंदर बैठे लोगों की जान बच गई, लेकिन बेकाबू कार सड़क किनारे खड़े लोगों को उड़ाते हुए एक स्थान पर जाकर थम गई। बेकाबू कार ने सबसे पहले यहां पीएनबी बैंक के पास खड़े एक ठेले को उछाल दिया। ठेला लगाने वाला विनोद सिंधी और उसके साथ खड़ा राजू भी चपेट में आया। ऑडी ने इसके बाद वहीं पर एक्टिवा पर बैठे युवक को टक्कर मारी। इस टक्कर में एक्टिवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई। एक्टिवा पर सूथला निवासी सदाकत अली पुत्र सरदार अली बैठा था। सदाकत की मौत हो गई।
इसके बाद भी कार नहीं रुकी। कार ने वहीं खड़ी एक बुलेट मोटर साइकिल को भी चपेट में लिया। बुलेट पर बैठा फारुख घायल हो गया। हादसे से तेज धमाका हुआ। चारों तरफ कार, गाड़ियों और ठेले के पुर्जे-पुर्जे बिखर गए। धमाका सुनकर लोग वहां पर एकत्र हो गए। सभी घायलों को तुरंत एमडीएम अस्पताल भेजा गया।