चाकसू। विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने नगर पालिका चाकसू में चल रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का जायजा लेते हुए कहा कि जनता के काम अधिक से अधिक बिना किसी तकलीफ के होने चाहिए। इसलिए प्रशासन शहरों के संग अभियान प्रत्येक वार्ड में जाकर वार्ड के लोगों के काम करेगा। उन्होंने नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा एवं अधिशासी अधिकारी जितेंद्र मीणा को निर्देश भी दिए ।
इस दौरान विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने प्रशासन शहरों के संग अभियान में आज तक किए गए कार्यों का जायजा लिया एवं आमजन को राहत प्रदान करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान घुमंतु अर्ध घुमंतु लोगों को आवासीय पट्टे देने के लिए भी नगर पालिका चेयरमैन एवं अधिशासी अधिकारी को जगह चिन्हित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने इस अवसर पर नगर पालिका पार्षदो की समस्या सुनकर उनको निस्तारण करने का भी अधिकारियों को निर्देश दिया।
इस अवसर पर विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के साथ नगर पालिका चेयरमैन कमलेश बैरवा सहित पूर्व जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी ,पूर्व जिला महामंत्री लक्ष्मण चोपड़ा, पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री ओबीसी प्रकोष्ठ शिवप्रताप हरसाना , पूर्व कृषि मंडी वाइस चेयरमैन अवध शर्मा, सीताराम मंडावरिया, हनुमान सैनी, पवन सांवरिया पार्षद विक्रम सांवरिया शौकीन गुर्जर मैहराज खान , त्रिवेणी श्याम शर्मा, अमजद हुसैन, आसिफ खान, सत्यनारायण शर्मा, निर्मल नैनीवाल , जुगल राजावत ,नगर पालिका प्रशासन सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।