जयपुर : खेलने के दौरान घुटने में लगी चोट के कारण प्रदीप (परिवर्तित नाम) निवासी जयपुर को घुटने में असहाय दर्द के साथ चलने में तकलीफ होने की शिकायत होने पर मरीज ने अर्थरोस्कोपी एंड स्पोटर्स इंजरी के विशेषज्ञ डॉ. राजीव गुप्ता के परामर्श किया। जांच में पाया गया कि मरीज को लिगामेंट की चोट के साथ कार्टिलेज डैमेज हुए हैं। डॉ. गुप्ता ने मरीज को ऑपरेशन की सलाह दी, जिसमें नई तकनीक के द्वारा ऑपरेशन बारे में बताया और भंडारी हॉस्पिटल में डॉक्टर गुप्ता एवं उनकी टीम ने सफल ऑपरेशन किया।
इस तकनीक की विशेषता है कि इस तकनीक में कार्टिलेज रिजनरेशन होता है। दुनियाभर में 15000 से ज्यादा सफल ऑपरेशन हो चुके हैं। इस कार्टिलेज इम्प्लांट को प्रदेश में पहली बार लगाया गया है। इस इम्प्लांट से मरीज का घुटना जल्दी ही नार्मल होगा एवं दर्द से तुरंत राहत मिलेगी। मरीज वापस मैदान में जल्द ही खेलने जा सकेगा। डॉ. राजीव गुप्ता के साथ डॉ. अंकुर गुप्ता, डॉ. मनमोहन, डॉ. आनंद, डॉ. मनीष ने भी सहयोग किया। डॉ. गुप्ता घुटने और कंधे की सर्जरी में पहले भी कई कीर्तिमान बना चुके हैं।