CA इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी: ऑल इंडिया टॉप-10 में जयपुर की पूनम-निकिता

ca

जयपुर: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया ने दिसंबर 2021 में आयोजित सीए इंटरमीडिएट परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसमें जयपुर के स्टूडेंट्स को शानदार सफलता मिली है। ओल्ड कोर्स एंड न्यू कोर्स में इस बार जयपुर की पूनम मोदानी ने चौथी और निकिता टिंकर ने सातवीं रैंक हासिल की है। न्यू सांगानेर रोड़ स्थित गोवर्धन कॉलोनी की रहने वाली निकिता टिंकर 12 क्लास में भी मेरिट में रही थी। जयपुर सीए संस्थान से इस बार कुल 845 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट परीक्षा दी थी। जिनमें से 133 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट 15.73 % रहा है। सीए इंटरमीडिएट एग्जाम 2021 में शामिल हुए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2022 02 27 at 10.48.53 e1645939543464
निकिता टिंकर (7th Rank)

जयपुर सीए संस्थान के चेयरमैन आकाश बड़गोती ने बताया कि पूजा मोदानी को ऑल इंडिया चौथी रैंक मिली है। पूजा को 800 में से 658 अंक मिले हैं। जबकि 652 अंक हासिल कर निकिता टिंकर ने सातवीं रैंक हासिल की है। वहीं, आशीष गुप्ता को 16वीं, आस्था अग्रवाल को 17वीं, आशिता अग्रवाल को 20वीं और शिवम गुप्ता को 46वीं रैंक मिली है। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट (न्यू कोर्स) में जयपुर के 845 में से 133 विद्यार्थी पास हुए हैं। इस बार रिजल्ट 15.73 % रहा है। वहीं, आईपीसी ओल्ड सिलेबस ग्रुप-1 में 20 में से 1, ग्रुप-2 में 183 में से 23 विद्यार्थी पास हुए हैं। इनका प्रतिशत 3.33% और 12.56% रहा है। जबकि दोनों ग्रुप का परिणाम 5% रहा है।

विद्या सागर के टॉप 50 में 7 बच्चे

सीए की एक प्रमुख शिक्षण संस्थान विद्या सागर इंस्टीट्यूट के निदेशक आर सी शर्मा ने बताया कि उनके संस्थान से टॉप 50 में 7 तथा टॉप 10 में एक निकिता टिंकर ने आल इंडिया रैंक में 7 वीं रैंक हासिल की है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *