भरतपुर। बृज भूमि कल्याण परिषद भरतपुर की ओर से संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री एवं विधायक भरतपुर सुभाष गर्ग को
दीपावली व गोवर्धन की शुभकामना देते हुए बृज भूमि कल्याण परिषद प्रतीक चिन्ह गिर्राज जी की प्रतिमा ,अंग वस्त्र सहित पुष्प गुच्छ भेट कर अभिनंदन किया। इसके साथ ही गर्ग का भरतपुर की जीवन दायनी सुजान गंगा नहर की सफाई के लिए आभार के साथ ज्ञापन देते हुए आग्रह किया कि बृज भूमि के संरक्षण सवर्धन के लिए राज्य सरकार से बजट स्वीकृत कराए ताकि सुजान गंगा के घाटों की मरम्मत टूटी सड़को को शीघ्र निर्माण हो सके।
संस्कृत शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने कहा कि वह भी चाहते है की सुजान गंगा नहर का सौंदर्यीकरण हो,घाटो की मरम्मत की जाए। वर्षो से घोड़ा घाट खरनी घाट चौबुर्जा वाले प्रमुख मार्ग टूटा पड़ा है इनका पुनरुत्थान हो परंतु पुरातत्व विभाग (आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया) अड़ंगा लगा रहा है। इस अवसर पर बृज भूमि कल्याण परिषद प्रदेश महामंत्री अनिल भारद्वाज ने कहा कि बृजभूमि कल्याण परिषद शीघ्र ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिल कर ज्ञापन दिया जाएगा जिससे सुजानगंगा नहर,लोहागढ़ दुर्ग को विश्व में ख्याति अर्जित होने का मार्ग प्रशस्त कर सके। भरतपुर पर्यटन के मानचित्र पर अग्रणीय स्थान प्राप्त कर सके ।प्रतिनिधि मंडल में केशव देव शर्मा ज़िला उपाध्यक्ष,नेत्रकमल मुदग्गल ज़िला महामंत्री, लोकेश पराशर महानगर कार्यकारी अध्यक्ष, जितेंद्र शर्मा उर्फ टीटू ,नरदेव आर्य ,जोगेंद्र सिंह ,गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे।