भरतपुर : विप्र फाउंडेशन भरतपुर की बैठक जिलाध्यक्ष डॉ.सुशील पाराशर की अध्यक्षता एवं विप्र फाउंडेशन जोन-1 डी (राज.) के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गंगाराम पाराशर एवं प्रदेश महामंत्री व भरतपुर जिला प्रभारी दयाचन्द पचोरी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 मई 2022 को विप्र फाउंडेशन के तत्वाधान मे रक्तदान शिविर का आयोजन आयुर्वेदिक औषधालय एस. बी.के. ग्रर्ल्स स्कूल के सामने जामा मस्जिद भरतपुर पर प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जाएगा। जिन भी सर्वसामाज के लोगो के द्वारा रक्तदान किया जायेगा, उनको विप्र फाउंडेशन भरतपुर की ओर से प्रशस्ती पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेट किया जायेगा।
बैठक मे विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष इन्दुशेखर शर्मा, प्रदेश महामंत्री युवा देवाशीष भारद्वाज, जिला महामंत्री विपुल शर्मा, बृजभूषण पाराशर, अशोक शर्मा, हेमंत शर्मा, महेश लवानिया, शिवकुमार शर्मा, संदीप मिश्रा, पंकज शर्मा आदि उपस्थित रहे।