BJYM को भी विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव की कमान, युवा वोट बैंक साधने की कवायद

0
476
BJYM

जयपुर : बीजेपी ने अपने युवा मोर्चा की यूथ टीम (BJYM) को भी राजस्थान में हो रहे विधानसभा उपचुनाव और पंचायत चुनाव का जिम्मा सौंपा है। बीेजपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां के निर्देश पर भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रभारी, सह प्रभारी के साथ ही वल्लभनगर और धरियावद में भी उपचुनाव के लिए क्षेत्रवार प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं। विधानसभा उप चुनाव के लिए प्रदेश मंत्री रामकेश मीणा को उपचुनाव प्रभारी और प्रदेश वर्किंग कमेटी सदस्य दिनेश निनामा और उदयपुर शहर से पूर्व जिला मंत्री सतीश शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया है।

धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्रों में प्रभारी-सहप्रभारी

धरियावद में प्रदेश उपाध्यक्ष कांतिलाल अहारी को प्रभारी और बांसवाड़ा के जिलाध्यक्ष दीपसिंह वसुनियां और प्रदेश वर्किंग कमेटी सदस्य कुलदीप शर्मा को सह प्रभारी का जिम्मा सौंपा गया है। इसी तरह प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत को वल्लभनगर में प्रभारी और उदयपुर शहर जिलाध्यक्ष सन्नी पोखरना और राजसमंद विधानसभा क्षेत्र से पूर्व उपचुनाव प्रभारी रहे मानवर्द्धन सिंह कुड़की को सह प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी और सह-प्रभारी

BJYM प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव को अलवर और धौलपुर में पंचायत चुनाव के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया है। बीकानेर शहर भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि और पंचायत समिति सांगानेर के सदस्य व भाजयुमो जयपुर दक्षिण के पूर्व जिला मंत्री राजेन्द्र शर्मा को सह प्रभारी का जिम्मा दिया गया है।

अलवर और धौलपुर में प्रभारी और सह प्रभारी

BJYM प्रदेश मंत्री विनोद सिंह को अलवर का प्रभारी लगाया गया है। जबकि सीकर से पूर्व जिला वर्किंग कमेटी सदस्य वरूण शर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। भाजयुमो प्रदेश वर्किंग कमेटी सदस्य नेहा अवस्थी को धौलपुर का प्रभारी बनाया गया है। जबकि जयपुर ग्रेटर नगर निगम के वार्ड 107 से पार्षद अंकित वर्मा को सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here