बर्ड फ्रीडम डे कैंपेन : सम्मान समारोह के साथ मनाया गया 10वा स्थापना दिवस

0
254
बर्ड फ्रीडम डे

जयपुर। “बर्ड फ्रीडम डे” के 10वे स्थापना दिवस के अवसर पर जयपुर से शुरू हुए इस अभियान को विश्व का अभियान बनाने के प्राकृतिक संयोग के उपलक्ष्य में सभी सदस्यों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया गया। मीडिया सलाहकार ललित शर्मा ने बताया कि “बर्ड फ्रीडम डे” कैंपेन को आज 10 वर्ष पूरे हो गए, ये मूक परिंदों की पिंजरो से आज़ादी के लिए वर्ष 2014 से “सितंबर माह के दूसरे रविवार” को गुलाबी नगरी से शुरू किया गया एक अभियान है।

पूरे भारत में अलग अलग जगहों पर इस दिन को बर्ड फ़्रीडम के रूप में मनाया गया। इस अभियान में 100+ स्कूल, 200+ सोशल ऑर्गेनाइजेशन और 10 लाख दे ज्यादा लोग जुड़े हुए है।

बर्ड फ्रीडम डे फाउंडर विपिन जैन ने बताया कि इस अभियान को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा भी प्रोत्साहित किया गया था। प्रेस क्लब में 100 पत्रकारों और समाजसेवी और इस कैंपेन ये जुडे लोगों को सम्मानित किया गया। इस मौक़े पर एडवोकेट ललित शर्मा, हाईकोर्ट कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ऋतुराज शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here