भीलवाडा: जिले की सीमा पर स्थित हनुमान नगर थाना क्षेत्र में कुराडिया टोल नाके के निकट आज शाम को एक शादी समारोह में जा रहे बारात कि बस रुकी और कुछ बाराती सड़क पर खड़े थे तभी असंतुलित तेज गति से आया एक ट्रेलर सड़क पर खड़े बारातियों पर चढ़ गया।
इस हादसे में 5 बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 4 से अधिक बाराती गंभीर रूप से घायल है। इस घटना के बाद मौके पर आकर मच गया लाशें ऐसी हो गई है कि उन्हें पहचानना भी मुश्किल हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस और आला अधिकारी मौके पर थे विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा नहीं मिल पाई।