बेनीवाल ने विद्यालयों के विकास, सामुदायिक भवनों के निर्माण को प्राथमिकता देते हुए 6 करोड़ 59 लाख 50 हजार की राशि की स्वीकृत, होंगे 98 विकास कार्य

बेनीवाल

नागौर। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने नागौर संसदीय क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यो के लिए सोमवार को 6 करोड़ 59 लाख 50 हजार की राशि के 98 विकास कार्य स्वीकृत किये। इन विकास कार्यों में लगभग पौने पांच करोड़ की राशि स्कूलों में भवन निर्माण, खेल मैदान की चार दीवारी, जर्जर कक्षा कक्षो की मरम्मत व नवीन कक्षा कक्षो तथा मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण आदि कार्यो के लिए स्वीकृत किए। इसी प्रकार आम जन के उपयोग हेतु सार्वजनिक सामुदायिक भवनों के निर्माण के लिए 1 करोड़ 4 लाख की राशि तथा जिम्नेजियम (योगशाला) के लिए 10 लाख की राशि व कोलिया में शहीद स्मारक पर कमरा निर्माण, योगशाला व व्यायाम सामग्री के लिए 10 लाख की राशि, पुस्तकालय निर्माण के लिए 7 लाख व यात्री विश्राम गृह के लिए 10 लाख रुपये व ग्राम में पंचायतों में मुख्य प्रवेश द्वारों के निर्माण के लिए 15 लाख रूपये व लगभग 50 लाख रुपये की राशि अन्य विकास कार्यो के लिए स्वीकृत किये।

सांसद बेनीवाल ने कहा की अधिकतर राशि स्कूलों के विकास के लिए दी है। सभी कार्यों के लिए स्वीकृती जारी की जिनके लिए समय- समय पर संबंधित क्षेत्र के स्थानीय जन-प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने मुझे अवगत करवाया। बेनीवाल ने कहा की नागौर संसदीय क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए वो संकल्पित है और कोरोना के कारण कई कार्य प्रभावित हुए मगर राज्य व केंद्र की कई योजनाओं के माध्यम से वो जिले में जल्द ही कई कार्य स्वीकृत करवायेंगे।

यह कार्य किये खींवसर पंचायत समिति में स्वीकृत

सांसद बेनीवाल ने नागौर जिले की खींवसर पंचायत समिति की ग्राम पंचायत देउ में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख व मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 2 लाख तथा उक्त पंचायत के ग्राम पंचायत भवन में मुख्य द्वार निर्माण के लिए 2 लाख,पिपलिया ग्राम पंचायत में स्थित माधाणीयो की ढाणी में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा-कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख, कुड़छी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना स्थल के स्टेज पर शैड निर्माण व विद्यायल परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 7 लाख,ग्राम पंचायत नारवा कल्ला में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में खेल मैदान की चार दीवारी निर्माण के लिए 10 लाख, कांटिया ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में खेल मैदान की चार दीवार निर्माण के लिए 10 लाख,नागड़ी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा-कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख व इसी पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल बेनिवालो की ढाणी जसवंतनगर में चार दीवार विस्तार के लिए 3 लाख रुपये,पापासनी ग्राम पंचायत ईशरनावड़ा ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल नम्बर 2 में चार दीवार निर्माण के लिए 5 लाख रुपये,ग्राम पंचायत खटोड़ा में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख,पाबूसर ग्राम पंचायत के मोतिनाथपुरा ग्राम में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल सिद्धों की ढाणी में चार दीवार विस्तार के लिए 3 लाख,खुंडाला ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल हरडुओ सारणो की ढाणी में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख रुपये,भेड़ ग्राम पंचायत में नायकों की ढाणी में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5 लाख,राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना स्थल पर स्टेज मय शैड निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार व इसी स्कूल में खेल सामग्री क्रय करने के लिए 50 हजार रुपये स्वीकृत किये।

मेड़ता पंचायत समिति के लिए स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने नागौर जिले की मेड़ता पंचायत समिति के हरसौलाव गांव के गुर्जरों की ढाणी में स्थित राजकीय माध्यमिक स्कूल में कक्षा-कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख रुपये, वहीं इसी पंचायत में राजकीय प्राथमिक स्कूल नराधनियों की ढाणी में चार दीवार निर्माण के लिए 3 लाख रुपये स्वीकृत किये।

सांसद बेनीवाल ने मौलासर पंचायत समिति की थेबडी ग्राम पंचायत के आजड़ोली ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में चार दीवारी निर्माण के लिए 6 लाख रुपये,छोटी छापरी ग्राम पंचायत के चुगनी ग्राम में सार्वजनिक मोक्ष धाम में टीन शैड ,इंटरलाकिंग व सिंगल फैज ट्यूबेल के लिए 5 लाख रुपये,बरड़वा ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मुख्य द्वार का निर्माण,स्टेज मय शैड निर्माण व इंटरलॉकिंग निर्माण के लिये 8 लाख रुपये स्वीकृत किये।

डीडवाना पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने डीडवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत कलवाणी में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में प्रार्थना स्थल पर शेड निर्माण व इंटर लॉकिंग कार्य के लिए 7 लाख, गोदरास ग्राम पंचायत के जानकीपुरा गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में चार दीवारी विस्तार व विद्यायल मरम्मत तथा इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 10 लाख रुपये, कोलिया ग्राम पंचायत में कीर्ति चक्र विजेता शहीद सुरेश जेवलिया के स्मारक पर कमरा निर्माण व जिम्नेजियम व व्यायाम सामग्री खरीद के लिए 10 लाख रुपये, मांमडोडा ग्राम पंचायत के भंडारी ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में होल निर्माण, मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण व इंटलोकिंग के लिए 10 लाख रुपये,लोरोली कल्ला ग्राम पंचायत के लोरोलो खुर्द ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में मुख्य प्रवेश द्वार, चार दीवारी विस्तार व मरम्मत कार्यो के लिए 11 लाख रुपये, पावा ग्राम पंचायत में शहीद हॉकर खां राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में चार दिवारी विस्तार व मरम्मत कार्यो के लिए 10 लाख रुपये, खरवालिया ग्राम पंचायत मुख्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, सानिया ग्राम पंचायत में राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मुख्य द्वार निर्माण, मरम्मत कार्य व इन्टरलोकिग के लिये 10 लाख रुपये, बरांगना ग्राम पंचायत के दिकावा गांव में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किए।

लाडनूं पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने लाडनू पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ऑडिट में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, रताऊ ग्राम पंचायत में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, इंद्रपुरा ग्राम पंचायत में सार्वजनिक शमशान भूमि की चारदीवारी निर्माण के लिए 10 लाख तथा सांवराद ग्राम पंचायत में सीसी ब्लॉक निर्माण कार्य के लिए 5 लाख, बालसमंद ग्राम पंचायत में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किये ।

नागौर पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने उक्त पंचायत समिति की भवाद ग्राम पंचायत में स्थित वीर तेजा पार्क के पास सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख,सेवड़ी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य द्वार निर्माण व मरम्मत कार्य के लिए 10 लाख तथा मकोड़ी ग्राम पंचायत के ढाकोरिया गांव में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार, मकोड़ी ग्राम पंचायत के ही बालासर गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार, तथा मकोड़ी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य द्वार के निर्माण के लिए 3 लाख 50 हजार रुपये ,भदाना ग्राम पंचायत में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख, तथा अमरपुरा ग्राम पंचायत के गुडला ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी मरम्मत तथा विस्तार कार्य व मुख्य द्वार निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा झाड़ीसरा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण व चारदीवारी विस्तार के लिए 10 लाख रुपए तथा अठियासन ग्राम पंचायत के रामसिया गांव में राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में चारदीवारी विस्तार कार्य तथा मुख्य द्वार के निर्माण के लिए 10 लाख रुपये, ऊंटवालिया ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान की चारदीवारी तथा मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण के लिये 10 लाख रुपये, गगवाना ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख रुपये व राजकीय माध्यमिक विद्यालय गगवाना में मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 3 लाख तथा खड़काली ग्राम पंचायत के चारणीसरा गांव में स्थित जाटों की ढाणियों में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जनता सागर में मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार व राजकीय प्राथमिक विद्यालय पूर्व जाटों की ढाणी खड़काली में मुख्य प्रवेश द्वार के निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तथा खड़काली ग्राम पंचायत गोदारों की ढाणी में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण व इंटरलॉकिंग कार्य के लिए 5 लाख 50 हजार की स्वीकृति प्रदान की।

जायल पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने जायल पंचायत समिति की ग्राम पंचायत छापड़ा में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार,तथा छत मरम्मत फर्श मरम्मत तथा सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार , खाटू बड़ी ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छत मरम्मत मरम्मत,फर्श निर्माण, सीसी ब्लॉक निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा आंवलियासर ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चारदीवारी निर्माण के लिए 5 लाख व कक्षा निर्माण के लिए 6 लाख रुपये स्वीकृत किये।

मुंडवा पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने मूंडवा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत ग्वालू में देवासियों के मोहल्ले में सार्वजनिक सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख तथा डीडीया कल्ला ग्राम में शहीद रुपाराम चंगल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मरम्मत कार्य वे इंटरलॉकिंग ब्लॉक कार्य आदि के लिए 10 लाख रुपए तथा डीडिया कल्ला ग्राम पंचायत में उक्त स्कूल में ही मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 2 लाख 50 हजार रुपये तथा बोड़वा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चार दिवारी विस्तार कार्य के लिए 4 लाख तथा कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख,रुण ग्राम पंचायत के इंडोकली ग्राम में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल में प्रार्थना स्थल प्रांगण में सीसी ब्लॉक के लिए 5 लाख,ईनाणा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 7 लाख रुपये,पालड़ी जोधा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक स्कूल राइको व गुर्जरों की ढाणी में चार दिवारी विस्तार व मुख्य द्वार निर्माण के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किये।

कुचामन पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने कुचामन पंचायत समिति की दीपपुरा ग्राम पंचायत के शिवदानपुर ग्राम में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष तथा मुख्य द्वार के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, चांदपुरा ग्राम पंचायत के जोडपुरा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख ,पदमपुरा सरगोठ ग्राम पंचायत के ढढाना ग्राम में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में पुस्तकालय भवन निर्माण के लिए 7 लाख, तथा रूपपुरा ग्राम पंचायत के टोरडा गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा- कक्ष निर्माण के लिए 6 लाख व शिव ग्राम पंचायत में सिंज्यानाथ मंदिर के पास सार्वजनिक टिन शेड निर्माण के लिए 5 लाख रुपये स्वीकृत किये।

नावां पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने नावां पंचायत समिति में स्थित लिचाणा ग्राम पंचायत की राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में छत व फर्श मरम्मत, खेल मैदान की चारदीवारी आदि कार्यो के लिए 10 लाख रुपये,देवली कला ग्राम पंचायत में सार्वजनिक जिम्नेजियम योगशाला निर्माण के लिए 10 लाख, रुपए तथा देवली कला ग्राम पंचायत में सार्वजनिक पुस्तकालय भवन के निर्माण के लिए 5 लाख रुपये, व चौसला ग्राम पंचायत में स्थित कुणी ग्राम में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मरम्मत कार्य के लिए 7 लाख रुपये, तथा मुंडघसोई ग्राम पंचायत के सिरसी गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण लिए 5 लाख रुपये व इसी पंचायत के पिपराली गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा कक्ष निर्माण के लिए 5लाख रुपये व शिंभूपूरा ग्राम पंचायत के घरवाणी में सामुदायिक भवन के लिए 7 लाख,श्यामगढ़ पंचायत के बस स्टैंड पर यात्री विश्राम गृह के निर्माण के लिए 5 लाख व इसी पंचायत के जवानपुरा गांव के पानी भराव क्षेत्र में एनीकेट निर्माण के लिये 5 लाख रुपये स्वीकृत किए।

मकराना पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने उक्त पंचायत समिति के रामसिया गांव में सीवरेज लाइन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए बाजोली ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपए,गेहढा कल्ला ग्राम पंचायत में मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 10 लाख रुपए स्वीकृत किए।

परबतसर पंचायत समिति में स्वीकृति

सांसद बेनीवाल ने परबतसर पंचायत समिति की खीदरपुरा ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत भवन की चारदीवारी के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए, नैणीया ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हॉल मय बरामदा निर्माण के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये, तथा इसी पंचायत के ढूढींया गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में चारदीवारी मरम्मत व विस्तार कार्य के लिए 3 लाख 50 हजार रुपए व रुणीजा ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा खोखर ग्राम पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी के निर्माण के लिए 10 लाख रुपए तथा रीड पंचायत में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मुख्य दरवाजे के निर्माण कार्य आदि के लिए 3 लाख,राजकीय प्राथमिक स्कूल रीड में चार दिवारी मरम्मत के लिए 3 लाख 50 हजार व उक्त गांव में मुख्य प्रवेश द्वार निर्माण के लिए 5 लाख रुपये ,ढाढोता में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में मरम्मत व इंटलोकिंग निर्माण के लिए 5 लाख व इसी ग्राम मे राजकीय प्राथमिक स्कूल सारणो की ढाणी में चार दिवारी निर्माण के लिए 5 लाख तथा ललाणा कला ग्राम पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 10 लाख रुपये स्वीकृत किये ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *