बांसवाड़ा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी

बांसवाड़ा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी

बांसवाड़ा: जिले के घाटोल उपखण्ड के सांगोली गांव में मंगलवार सुबह बच्चों से भरी निजी स्कूल की बस पलट गई। करीब 25 बच्चों के घायल हुए है। इनमें कुछ बच्चों को बांसवाड़ा जिला अस्पताल भिजवाया गया। वहीं करीब 6 बच्चों को घाटोल सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया।

हादसा सुबह करीब 8.15 बजे की बताई जा रही है, जब स्कूल बस देलवाड़ा से बच्चों को लेकर घाटोल आ रही थी। तभी सांगोली के करीब स्टेयरिंग और ब्रेक फेल होने से बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। घटना में किसी भी बच्चे के गंभीर घायल होने की सूचना नहीं मिली है।

बांसवाड़ा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी

बस खाई में गिरने की सूचना के बाद घाटोल SDM विजयेश पंड्या, नायब तहसीलदार सतीश पाटीदार मौके पर पहुंचे, जबकि खमेरा थाना पुलिस को घटना के डेढ़ घंटे बाद भी इसकी जानकारी नहीं थी। खुद CI लक्ष्मण डांगी इस पूरे मामले से बेखबर थे। करीब 11.15 बजे कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और एसपी राजेश कुमार मीणा घाटोल CHC पहुंचे और बच्चों से उनकी कुशलक्षेम पूछी।

बस स्टाफ और मौके पर जुटे लोगों ने बिना देर लगाए बच्चों को बाहर निकाला। इसके बाद करीब 9.45 बजे करीब 6 बच्चे घाटोल CHC पर पहुंचे। सुबह करीब 11.05 बजे 19 बच्चों को लेकर परिजन और स्कूल स्टाफ बांसवाड़ा जिला अस्पताल पहुंचा। ट्रॉमा वार्ड में पहले से अलर्ट स्टाफ और डॉक्टर्स ने बच्चों को संभाला। एकदम से इतने घायल एक साथ आने से एकबारगी अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल नजर आया, लेकिन व्यवस्थाएं माकूल होने से थोड़ी देर में ही हालात सामान्य नजर आए।

बांसवाड़ा में बच्चों से भरी बस खाई में गिरी, स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर पलटी

बस में बैठे एक स्टूडेंट ने बताया कि बस में 40 सवारी बैठने की क्षमता है, लेकिन इसमें 80 से ज्यादा बच्चे बैठे थे। ड्राइवर का बेटा भी बस में था। हादसे के बाद वो अपने बच्चे को लेकर भाग गया। इस दौरान दूसरे बच्चे मौके पर रोते रहे, लेकिन ड्राइवर भाग गया। उसने बताया कि बस ड्राइवर लखरिया गांव का रहने वाला है, उसका नाम हमें नहीं पता।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *