जयपुर: जयपुर में शनिवार देर शाम को जालौर से भाजपा की पूर्व विधायक रही अमृता मेघवाल पर अज्ञात बदमाशों ने हमला कर दिया। वह दिल्ली हाइवे पर स्थित नाहरगढ़ बायोलोजिकल पार्क में घूमने गई थी। वहां तीन चार युवक बदमाशी कर रहे थे। उनको टोका तो झगड़ा करने लगे। इसके बाद अमृता मेघवाल वहां से लौटकर सिटी के लिए रवाना हो गई। उनका कहना है कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया।बाइक पर सवार युवकों ने अमृता मेघवाल की गाड़ी का पीछा किया। इसके बाद ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया पर कार के नजदीक आकर पत्थर फेंके। इससे कार का शीशा टूटा और आगे सीट पर बैठी पूर्व MLA अमृता के कान पर लगा। इससे कान से खून बहने लगा।
वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले। पुलिया से उतरकर अमृता मेघवाल सीधे ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंची। वहां थानाप्रभारी गयासुद्दीन से मिलकर आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आनन फानन में कुछ संदिग्ध युवकों को राउंड अप किया। उनको थाने लाया गया। लेकिन अमृता मेघवाल का कहना था कि ये वह लड़के नहीं है, जिन्होंने उनका पीछा कर पत्थर फेंके।
इस संबंध में अमृता मेघवाल ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है। उन्होंने पुलिस को कुछ फोटो भी उपलब्ध करवाए है, जो कि बॉयोलोजिकल पार्क में ही उन युवकों के खींचे थे। उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि थाने में अमृता मेघवाल और पुलिस की बहस भी हो गई।