शिक्षा के साथ संस्कार भी जरुरी- हरिप्रसाद शर्मा

WhatsApp Image 2021 12 20 at 6.50.52 PM e1640007042640

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने शिक्षा के साथ संस्कार की प्रशंसा करते हुए कहा कि ईमानदारी और निष्पक्षता से खरे उतरे तब ही गुरुकुल की उत्तम शिक्षा की सार्थकता है। शर्मा मोटिवेशन स्पीकर के रूप में नचिकेता गुरुकुल के बच्चो से संवाद कर रहे थे। उन्होंने सरकारी सेवाकाल के अनुभवों को सांझा करते हुए कहा कि केवल सरकारी नौकरी की तरफ ही दौड़ न लगाएं। स्वयं नौकरी देने वाले बने तभी आपकी शिक्षा की सार्थकता हैं

WhatsApp Image 2021 12 20 at 6.51.55 PM

उन्होंने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की आवश्यकता बताते हुए कहा कि ये तभी संभव है जब हम ईमानदारी पर खरे उतरे। उन्होंने कहा कि संस्कार से समाज और राष्ट्र दोनों को मजबूती मिलती हैं। नचिकेता गुरुकुल के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार हर्ष ने गुरुकुल संचालन की जानकारी देते हुए बताया कि इस गुरुकुल का मुख्य ध्येय है उन प्रतिभाशाली प्रतिभाओं को उभरना जो संसाधनों के अभाव में वंचित रह जाते हैं। गुरुकुल के सचिव देवेंद्र धाकड़ ने नचिकेता गुरुकुल की सम्पूर्ण दिनचर्या पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नचिकेता गुरुकुल के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सेवदा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *