कवि स्व.तारा प्रकाश जोशी की स्मृति में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह

WhatsApp Image 2022 02 24 at 17.17.42

जयपुर: हमकलाम और डॉ.ताराप्रकाश जोशी मेमोरियल फाउंडेशन की ओर से 26 फरवरी को रविंद्र मंच पर शाम 5:30 बजे विशुद्ध गीत पाठ का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और डॉ. ताराप्रकाश जोशी स्मृति सम्मान समारोह-2022 आयोजित किया गया है l

इस अवसर पर मुरादाबाद के सुप्रसिद्ध गीतकार माहेश्वर तिवारी को रुपये 51000/- की भेंट-राशि सहित दुशाला , साफ़ा , अभिनन्दन-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा ।

कार्यक्रम संयोजक लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मुख्य अतिथि होंगे और अध्यक्षता न्यायमूर्ति विनोद शंकर दवे करेंगे l कार्यक्रम में शिक्षा एवम कला-संस्कृति मंत्री डॉक्टर बी डी कल्ला अति विशिष्ट अतिथि होंगे और राजस्व मंडल के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह विशेष अतिथि होंगे l

कार्यक्रम के सह संयोजक दिनेश जोशी ने बताया कि कवि सम्मेलन में माहेश्वर तिवारी सहित देश के जाने माने कवि डॉ.बुद्धिनाथ मिश्र(देहरादून) , शिवओम ‘अम्बर'(फ़र्रुख़ाबाद), दुर्गादान सिंह गौड़(कोटा) , डॉ. कीर्ति काले(दिल्ली) , राजेश शर्मा(ग्वालियर) , रमेश शर्मा(चितौड़गढ़), दिनेश सिंदल(जोधपुर) , तारेश दवे(बाँसवाड़ा) , पूर्णिमा जायसवाल ‘अदा'(जोधपुर) , सुशीला ‘शील'(आगरा) , जगदीश मोहन रावत(भरतपुर) , अजन्ता देव(कोलकाता) , धनराज दाधीच(नागौर) ,कन्हैया लाल सैनी ‘कान्हा'(जयपुर) अपने विशुद्ध गीत-पाठ से आनंदित करेंगे ल कार्यक्रम में प्रवेश निशुल्क है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *