अजमेर: असम में पोस्टेड IAS सेवाली देवी शर्मा (IAS Sewali Devi Sharma) सहित तीन लोगों को अजमेर से असम विजिलेंस टीम और स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घोटाले में IAS ऑफिसर सेवाली देवी शर्मा का दामाद और साथ ही सेवाली की नौकरानी को भी हिरासत में लिया है।
105 करोड़ के घोटाले में IAS ऑफिसर सेवाली देवी शर्मा गिरफ्तार
गिरफ्तारी असम की स्टेट काउंसलिंग ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) में 105 करोड़ रुपए के कथित घोटाले के मामले में की गई है। निलंबित IAS सेवाली देवी शर्मा पर आरोप है कि वह 2017 से 2020 तक SCERT के एक्जीक्यूटिव की पोस्ट पर थीं। IAS सेवाली देवी शर्मा ने सरकार की बगैर अनुमति के पांच बैंक अकाउंट खुलवाए थे। इसके बाद पेशे से कॉन्ट्रैक्टर अपने दामाद अजीत पाल सिंह की मदद से बिना कोई वर्क ऑर्डर जारी किए बैंक खाते से 105 करोड़ रुपए निकाल लिए। यह घोटाला उजागर होते ही असम सरकार ने आईएएस सेवाली देवी शर्मा को सस्पेंड कर दिया।
कल रात को IAS सेवाली को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी टीम अजमेर
देर रात असम विजिलेंस की स्पेशल टीम इंस्पेक्टर प्रीतम सेकिया के नेतृत्व में अजमेर पहुंची थी। प्रीतम ने बताया की कोतवाली थाना पुलिस से संपर्क कर आरोपियों के अजमेर होने की सूचना दी गई। असम विजिलेंस टीम और कोतवाली थाना पुलिस ने लोकेशन के आधार पर जयपुर रोड स्थित होटल क्रॉस लेन से सेवाली देवी शर्मा, दामाद अजीत पाल सिंह और राहुल आमीन को गिरफ्तार किया है।