जयपुर। भाजपा ग्रेटर मेयर सौम्या गुर्जर के निलंबन के बाद जयपुर ग्रेटर नगर निगम का नया कार्यवाहक महापौर शील धाभाई को फिर से पद पर नियुक्त किया गया है। शील धाभाई पहले भी कार्यवाहक मेयर रह चुकी है। इसको लेकर स्वायत्त शासन विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
सौम्या गुर्जर को पद से बर्खास्त कर दिया है। अब सौम्या गुर्जर 6 साल तक चुनाव नहीं लड़ सकती। 23 सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होने के बाद सरकार को कोर्ट ने 2 दिन तक कार्रवाई नहीं करने का समय दिया था। सौम्या गुर्जर पर तत्कालिन निगम आयुक्त यज्ञमित्र देव के साथ मारपीट करने का आरोप था।