जयपुर। दिल्ली में सीएम अशोक गहलोत और सोनिया गांधी के बीच हुए मुलाकात के बाद अब पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट दिल्ली पहुंचे हैं। पायलट भी कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से मुलाकात कर सकते है। इन मुलाकातों के बाद राजस्थान का सियासी पारा काफी गर्म हो गया है। राजनीतिक सूत्रों की मानें तो पायलट भी सोनिया गांधी के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे। पायलट गुरुवार शाम को दौसा जिले में दौरा पूरा करके सीधे दिल्ली के लिए रवाना हो गए।
इन मुद्दों पर हो सकती है बात
पायलट शुक्रवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात में पायलट की भूमिका भी तय हो सकती है। पायलट को राजस्थान में ही किसी भूमिका में रखा जाएगा या फिर ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की ओर से कोई जिम्मेदारी उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस में दी जाए ये सोनिया गाँधी को तय करना है। पायलट राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार और राजनितिक नियुक्तियों पर भी अपना पक्ष सोनिया गाँधी के समक्ष रख सकते हैं।